दार्जिलिंग । हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेताओं द्वारा ऋषिहाट ब्लूमफील्ड समष्टि में विकास कार्यों की झड़ी लगाने पर कटाक्ष करते हुए पहाड़ के नेता एवं जीटीए सभासद विनय तमांग ने इन्हें महज राजनीतिक स्टंट करार दिया है। तमांग के अनुसार, यह सभी कवायद केवल मतदाताओं के वोट प्राप्त करने की चाल थी, जिनकी चुनाव के बाद अब कोई सुध लेने वाला नहीं है।
आज एक विज्ञप्ति जारी कर विनय तमांग ने कहा, चुनाव के पहले भागोप्रमो नेताओं ने ऋषिहाट ब्लूमफील्ड समष्टि में कई विकास कार्यों के लिए पूजा की, बोर्ड टांगे, नारियल तोड़े और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शिलान्यास भी किया लेकिन वह केवल चुनावी लाभ के लिए था और अब चुनावी प्रलोभन देने के उद्देश्य से किए गए ये काम अधूरे रह गये हैं, जो स्थानीय निवासियों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
तमांग ने इन अधूरे कार्यों के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में आपदा आ सकती है। उनके अनुसार, चुनाव से पहले जिन विकास कार्यों को शुरू किया गया, उनके लिए न तो कोई टेंडर हुआ और न ही कोई प्रशासनिक या आधिकारिक पहल हुई। साथ ही, इन विकास कार्यों के शिलान्यास के वक्त न तो गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के कोई उच्चाधिकारी और न ही कोई विभागीय अधिकारी या कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। ऐसी हरकतें भागोप्रमो पार्टी के महासचिव और अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ही की गईं हैं।
विनय तमांग के मुताबिक चुनाव से पहले ऋषिहाट ब्लूमफील्ड समष्टि के तहत धोजबीर धुड़ा में खेल मैदान बनाने के लिए काम शुरू हुआ था, लेकिन चुनाव बाद काम बंद हो गया। अब अगर भारी बारिश हुई तो इस अधूरे कार्य के कारण धोजबीर धुड़ा का ज्यादातर इलाका भूस्खलन प्रभावित होगा। इसके परिणामस्वरूप जान-माल का नुकसान हो सकता है। ऐसे में उन्होंने भागोप्रमो के ब्लूमफील्ड ऋषिहाट समष्टि के नेताओं से शीघ्र पहल करते हुए इन अधूरे कार्यों को पूरा करने का अनुरोध भी किया है।
उन्होंने कहा, मैं भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट, ब्लूमफील्ड ऋषिहाट समष्टि के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि विभागीय पहल करके समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उनके अनुसार, किसी भी लापरवाही या उपेक्षा के कारण धोजबीर धुड़ा में संपत्ति की हानि की जिम्मेदारी कौन लेगा? निर्दोष लोगों पर इस तरह का खेल खेलने की इजाजत किसे थी?
इसके साथ ही तमांग ने आगे कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो ब्लूमफील्ड ऋषिहाट समष्टि के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में मुझे आमलोगों के पक्ष में ठोस प्रशासनिक और कानूनी कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
#anugamini #darjeeling
No Comments: