मिरिक । भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो) ने अब जनजाति के मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए ‘आफ्नो जमीन आफ्नो नाम’ अभियान चलाने का संकल्प लिया है।
मिरिक के अहाले खेल मैदान में आयोजित भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के चौथे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष अनित थापा ने घोषणा किया कि पार्टी आज से इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएगी। इतना ही नहीं, थापा ने इन मामलों को अंजाम तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि अब तक भागोप्रमो ने जितने भी मामले हाथ में लिये थे, उन्हें पारित किया है। उसी में एक है पहाड़ों में पंचायत व्यवस्था को फिर से लागू करना। पार्टी ने सरकार को यह समझाने का काम किया था कि पहाड़ों में पंचायत व्यवस्था लागू की जाये। इसी के तहत पहाड़ में पंचायत व्यवस्था दोबारा लागू की गई है।
उन्होंने कहा कि उसी तरह, अब पार्टी इस दिशा में कार्य करने की योजना बना रही है कि 2026 में पुन: परिसीमन अवधि के दौरान दार्जिलिंग, कार्सियांग, मिरिक और कालिंपोंग में 9 विधायक और एक लोकसभा सांसद हों। भागोप्रमो के अध्यक्ष और जीटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनित थापा ने घोषणा की कि वे तीस्ता के बाढ़ पीड़ितों के लिए घर बनाने के लिए प्रत्येक परिवार को 3 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।
पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि भागोप्रोमो सिर्फ 3 साल पुरानी पार्टी है और इस पार्टी ने इतने कम समय में बहुत कुछ हासिल किया है। भगोप्रमो ने खूब आंधी, तूफ़ान देखी। वे घर में हार और घर में जीत देखते रहे हैं, लेकिन हम हार और जीत के लिए आगे नहीं आये। हम पहाड़ को सही दिशा देने के लिए पहले भी आये हैं। विधानसभा सदस्यों से लेकर पंचायत सदस्यों तक को यह बात समझनी चाहिए। हमारी यात्रा बहुत लंबी है।
इस समारोह के दौरान थापा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विपक्षी नेता या किसी का भी अपमान न करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें यह कहने का अधिकार नहीं दिया कि कौन बुरा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल दार्जिलिंग हिल्स के 80 फीसदी लोगों के पास अपनी जमीन के दस्तावेज नहीं हैं। जमीन के कागजात नहीं होने की समस्या सिर्फ वही लोग जानते हैं, जिनके पास जमीन के दस्तावेज नहीं हैं। लेकिन अब हम आफ्नो जमीन आफ्नो नाम अभियान शुरू करेंगे। ऐसे में उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर चुनाव के समय ही आदिवासी मुद्दे को चुनावी स्टंट बनाने का आरोप लगाया और ऐलान किया कि पार्टी इस मुद्दे को प्रमुखता से आगे बढ़ाएगी।
#anugamini
No Comments: