दार्जिलिंग । आज का बंद राजनीति प्रेरित नहीं है। यह बात जीटीए के पूर्व अध्यक्ष और जीटीए सदस्य विनय तमांग ने कही।
उन्होंने एक वॉयस मैसेज जारी कर कहा कि आज का बंद राजनीति से प्रेरित नहीं है, यह एक लड़की के पक्ष में न्याय की मांग को लेकर आहूत किया गया है। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या की घटना सामने आयी है। कोलकाता में हुई हिंसा का असर सिर्फ बंगाल में ही नहीं, बल्कि भारत और दुनिया के कोने-कोने में भी हो रहा है। ऐसी घटनाएं हमारे समाज में भी हो रही हैं। कुछ महीने पहले सिलीगुड़ी के माटीगाढ़ा में एक लड़की के साथ बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसी तरह हाल ही में कालिंपोंग में एक नाबालिग से रेप की कोशिश की घटना सामने आई है। हमने मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमारे ही समाज में हमारी बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उनकी रक्षा करना हमारा धर्म है। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि आज का 12 घंटे का बंद उन लड़कियों की सुरक्षा के लिए बुलाया गया था।
विनय तमांग ने दावा किया है कि पहाड़ की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने दार्जिलिंग, कालिंपोंग शहर में दुकानें खोलने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह धमकी देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का बंद किसी भी राजनीतिक दल द्वारा दूसरे राजनीतिक दल पर आरोप लगाकर बुलाया गया बंद नहीं है, हमारी बच्चियां सुरक्षित रहें और इस मुद्दे पर बंगाल में सख्त कानून लाया जाये, दोषियों को गिरफ्तार किया जाये और इस तरह की घटनाएं दोहराई नहीं जाए इसके लिए था। मानवता के नाते किसी को धमकी देना ठीक नहीं है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: