दार्जिलिंग : केंद्र सरकार ने सिक्किम की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (NH-10) पर सेवक में ऐतिहासिक कोरोनेशन ब्रिज के समानांतर एक और नया पुल बनाने की कवायद शुरू कर दी है और अगले महीने ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने यह जानकारी दी है।
सांसद Raju Bista ने एक विज्ञप्ति में बताया, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोनेशन ब्रिज के बदले एक और ब्रिज का टेंडर दिसंबर, 2025 तक शुरू कर दिया जाएगा। सांसद ने कहा, 2019 में दार्जिलिंग से सांसद चुने जाने के बाद से मैं आजादी के बाद से हमारे इलाके में मौजूद बड़े बुनियादी और विकास कमियों को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहा हूं। एलेनबाड़ी को सेवक से जोड़ने वाले कोरोनेशन ब्रिज के बदले एक और ब्रिज बनाना इस इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग रही है।
सांसद बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही एक नए ब्रिज और एक अप्रोच रोड के निर्माण के लिए 1190 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन अधिकार क्षेत्र के मुद्दों के कारण इसमें बहुत ज्यादा देरी हुई। यह खास हिस्सा पश्चिम बंगाल पीडब्ल्यूडी-एनएच डिवीजन के तहत था, लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर एनएचएआई को सौंप दिया गया है। उन्होंने इस संबंध में एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक करने की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोनेशन ब्रिज का दौरा भी किया गया।
सांसद बिष्ट के अनुसार, एनएचएआई अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि यह दूसरा ब्रिज और अप्रोच रोड, सिलीगुड़ी रिंग रोड और सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे सहित बड़े प्लान का हिस्सा होगा। इस अवसर पर उन्होंने एक और ड्रीम प्रोजेक्ट, सिलीगुड़ी रिंग रोड के काम की अग्रगति पर भी खुशी जतायी। उन्होंने बताया कि बाकी प्रोजेक्ट पर चरणबद्ध कार्य जारी है, लेकिन सेवक में एक वैकल्पिक ब्रिज और अप्रोच रोड के लिए टेंडर प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होगी, जिसके तुरंत बाद निर्माण शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोनेशन ब्रिज दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, सिक्किम, सिलीगुड़ी, डुआर्स क्षेत्र समेत समूचे पूर्वोत्तर के बीच एक आवश्यक संपर्क का काम करता है। ऐसे में, यह वैकल्पिक ब्रिज मौजूदा ब्रिज का बोझ काफी कम करेगा। सांसद इस अल्टरनेटिव ब्रिज को बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों और एनजीओ की मेहनत की भी सराहना की। उन्होंने दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स इलाके के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी शुक्रिया अदा किया।
#anugamini #sikkim #darjeeling
No Comments: