कार्सियांग : गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा से सिलीगुड़ी स्थित पिन्टेल विलेज में आज सोमवार हिल तराई आंगनबाड़ी एसोसिएशन के सदस्यों ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं की पदोन्नति हो चुकी है और उन्हें 29 दिसंबर-2024 को नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है।
इसके संदर्भ में जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा ने बताया कि जीटीए क्षेत्र में 16 वर्षों से आईसीडीएस सहायिकाओं व कर्मियों को प्रोन्नति नहीं दी गयी थी, कारण यहां उनके प्रमोशन के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में जीटीए की सत्ता संभालने के बाद मैंने उनके प्रचार-प्रसार के लिए पहल शुरू की। आज सहायिकाओं एवं कार्यकर्ताओं की पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है एवं नियुक्ति भी कर दी गई है। आज हमने जो पहल शुरू की है, उसके प्रति उन्होंने अपना आभार भी व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि प्रमोशन हर किसी के लिए नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि पिछले 16 वर्षों से सेविका-सहायिका की बदौलत ही जीटीए क्षेत्र में आंगनबाडी केंद्र सुचारू रूप से चल रहा है। पदोन्नति नहीं मिलने वालों के प्रति शायद अन्याय हुई है, मैं उनके प्रमोशन के लिए सरकार से जरूर बात करूंगा। सभी को न्याय मिलेगा।
#anugamini
No Comments: