कार्सियांग । कार्सियांग आईटी पार्क न केवल पहाड़ के उद्यमियों के लिए बल्कि उत्तर बंगाल के उद्यमियों और शिक्षित युवाओं के लिए भी वरदान साबित होगा। यह बातें जीटीए की मुख्य सचिव सौम्या पुरकैत ने जीटीए प्रमुख अनित थापा के साथ लव रोड, कार्सियांग के पुराने पार्किंग स्टैंड कार्सियांग आईटी पार्क की आधारशिला रखते हुए कही।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए जीटीए की मुख्य सचिव सौम्या पुरकैत ने कहा कि कार्सियांग आईटी पार्क न केवल पहाड़ी उद्यमियों के लिए बल्कि उत्तर बंगाल के उद्यमियों और शिक्षित युवाओं के लिए भी वरदान साबित होगा। यह परियोजना अनित थापा के निरंतर प्रयास और दूरदर्शियों के कारण ही संभव हो सकी है।
उन्होंने आगे कहा, आईटी पार्क पहाड़ के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह भारतीय और विदेशी कंपनियों को यहां निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कार्सियांग आईटी पार्क कार्सियांग शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की नई योजनाओं में से एक है। इस पार्क में आईटी संबंधी सुविधाओं के अलावा फुटसल ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, फूड कोर्ट की सुविधाएं भी होंगी।
इसी तरह, जीटीए प्रमुख अनित थापा ने कार्सियांग में आईटी पार्क के साथ-साथ 200 बिस्तरों वाले नये कार्सियांग अस्पताल के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब मैं काम कर रहा था तो मुझे पता चला कि अच्छे वातावरण से मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं। इसलिए आने वाला कार्सियांग अस्पताल ब्रिटिश मॉडल पर बनाया जाएगा। आईटी पार्क का निर्माण 48 करोड़ की लागत से किया जाएगा। फिलहाल इसके लिए राज्य सरकार ने 28 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि अगले दो साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
#anugamini
No Comments: