sidebar advertisement

अनित थापा ने मिरिक में पेयजल परियोजना का किया शिलान्यास

मिरिक : मिरिक नगरपालिका क्षेत्रवासियों के लिए 80 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली अमृत जल परियोजना का आज शिलान्यास किया गया। जीटीए प्रमुख अनित थापा ने इस पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना अमृत योजना के तहत 5.4 एमएलडी क्षमता की एक पारंपरिक जल उपचार परियोजना है। यह परियोजना मिरिक नगरपालिका के अंतर्गत रांगभांग क्षेत्र को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी। यह परियोजना लोक स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा क्रियान्वित की जा रही है।

जीटीए चीफ अनित थापा ने कहा कि प्रोजेक्ट का काम आज से शुरू हो जायेगा। थापा ने मिरिक की जनता को बधाई दी और मिरिक नगरपालिका अध्यक्ष एलबी राई की भी सराहना की। थापा ने कहा, जल परियोजना मिरिक और मिरिक के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना है। एलबी राई के नेतृत्व में मिरिक के लोगों को साफ पानी मिलेगा। शायद वह एकमात्र नेता हैं जिन्होंने इतना लंबा राजनीतिक जीवन बिताया है। उन्होंने मिरिक के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने मिरिक के लोगों के लिए कई घर बनवाए, अब उनके नेतृत्व में मिरिक के लोगों को घर पर ही पीने का साफ पानी मिलेगा।

थापा ने आगे कहा, पहाड़ी नेताओं में एलबी राई सबसे साधारण नेता हैं। मिरिक नगरपालिका चुनाव भी आ रहा है। मिरिकवासी को उनकी कमी महसूस नहीं होनी चाहिए। मिरिक को सबसे महत्वपूर्ण नेता को नहीं खोना चाहिए। ऐसे नेता की सुरक्षा की जानी चाहिए। इंसान गलतियां करते हैं लेकिन शोर मचाने और मोबाइल फोन पर लिखने से कुछ नहीं होगा। यह लोकतंत्र है। आम सीधे हमसे शिकायत कर सकते हैं।

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि मेरी आलोचना करने वाले भी यहां मौजूद हैं और आपने ही मुझे चुनाव में जिताया और इस कुर्सी पर बिठाया है। मैं एक बिजनेसमैन था। मुझे लोगों की सेवा करने के लिए इस कुर्सी पर बिठाया गया है। हां, कुर्सी पर रहकर सब कुछ करना संभव नहीं है। हमें यह दिखावा नहीं करना चाहिए कि हम सारा काम कर सकते हैं।

गोरखालैंड के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, हम सिर्फ वोटिंग और पार्टी गठन के समय ही गोरखालैंड की बात करते हैं। चुनाव जीतने के बाद हमने राजू बिष्‍ट को गोरखालैंड के लिए भेजा है। अब गोरखालैंड के लिए काम करना राजू बिष्‍ट की जिम्मेदारी है। उन्‍हें इस पर काम करना चाहिए। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैंने मिरिक में एक अच्छी टीम देखी है। इस एकता से मिरिक को लाभ होगा। एलबी राई के नेतृत्‍व में मिरिक को और विकास करने दीजिए, मिरिक को एलबी राई जैसा नेता नहीं मिलेगा।

कार्यक्रम में बोलते हुए नगर पालिका अध्यक्ष एलबी राई ने कहा कि 34 वर्षों तक नगरपालिका अध्यक्ष रहने के बावजूद आज इतना बड़ा विकास देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। इस योजना से मिरिक नगरपालिका के 4200 घरों में पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी। इससे बचा हुआ पानी पड़ोसी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा। यह योजना 2027 तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने मिरिक के सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर घर तक पानी पहुंचेगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics