कार्सियांग : गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनित थापा ने प्रेस क्लब ऑफ कार्सियांग कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कार्सियांग मोटर स्टैंड के सामने जीटीए द्वारा निर्मित क्लॉक टॉवर की दूसरी मंजिल पर कार्यालय का उद्घाटन किया।
जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनित थापा ने कार्सियांग राम मंदिर के मुख्य पुजारी अखिलेंद्रनाथ द्विवेदी के मंत्रोच्चार के बाद फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ कार्सियांग के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मुरारीलाल पंचम एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र तमांग ने दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की. जीटीए मुख्य कार्यकारी अनित थापा के कार्यालय में प्रवेश करते समय प्रेस क्लब ऑफ कार्सियांग के अध्यक्ष मुरारीलाल पंचम ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
कार्यालय के उद्घाटन के बाद जीटीए प्रमुख अनित थापा ने पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भले ही यह कार्यालय छोटा दिखता है, लेकिन पत्रकारों के लिए यह अच्छा होना चाहिए। सभ्य समाज के निर्माण में पत्रकारों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने पत्रकारों से पहाड़ में सकारात्मक पत्रकारिता करने का भी आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पहले कार्सियांग में प्रेस क्लब कार्यालय नहीं होने के कारण पत्रकारों को प्रेस वार्ता को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस कार्यालय में आसानी से प्रेस वार्ता आयोजित की जा सकती है। प्रेस क्लब ऑफ कार्सियांग के अध्यक्ष मुरारीलाल पंचम ने कहा कि जीटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनित थापा ने जीटीए की ओर से क्लब को एक कार्यालय प्रदान किया है। उन्होंने प्रेस क्लब की ओर से जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनित थापा का आभार जताया और बताया कि अब कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी कार्यालय में होगी। उद्घाटन अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: