दार्जिलिंग । एक अगस्त को अंबोट के बसिरी गांव में भीम राई का घर बरगद का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था।
भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के स्थानीय नेताओं और ग्राम पंचायत ने उन्हें रहने लायक जगह प्रदान की थी। 12 अगस्त को जीटीए चीफ अनित थापा सावन की सोमवारी पर स्थानीय शिव मंदिर में जल चढ़ाने गये थे। स्थानीय नेताओं द्वारा भीम राई के क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण करने के अनुरोध के बाद वह वहां गये थे। थापा ने घर की मरम्मत में व्यक्तिगत रूप से सहायता करने का वादा किया था।
इस बारे में अनित थापा ने अपने फेसबुक स्टेटस में लिखा है कि घर इंसान की मुख्य जरूरत है। मैंने उस समय घर की मरम्मत में मदद करने का वादा किया था। उस वादे को पूरा करते हुए थापा ने भीम राई के घर की मरम्मत के लिए दो लाख रुपये दिये। स्थानीय नेतृत्व और ग्राम पंचायत सदस्यों ने भीम राय को यह राशि सौंपी।
#anugamini #darjeeling
No Comments: