अजय एडवर्ड्स को नहीं मिली सोनम वांगचुक से मिलने की अनुमति

दार्जिलिंग : इंडियन गोरखा जनशक्ति फ्रंट (आईजीजेएफ) के केंद्रीय संयोजक अजय एडवर्ड्स (Ajoy Edwards) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जोधपुर जेल प्रशासन ने उन्हें अपने मित्र और लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांग्चुक (Sonam Wangchuk) से मिलने की अनुमति नहीं दी।

वांग्चुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर पिछले करीब सौ दिनों से हिरासत में रखा गया है। एडवर्ड्स ने कहा कि उन्होंने जोधपुर जेल प्रशासन के समक्ष मिलने की अनुमति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अनुमति नहीं दी गई।

उन्होंने बताया कि लद्दाख के न्याय और अधिकारों के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान सोनम वांग्चुक को गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि वांग्चुक ने पहले लद्दाख के लोगों के अधिकारों और पर्यावरण संरक्षण की मांग को लेकर 72 घंटे का अनशन भी किया था, जिसमें अजय एडवर्ड्स भी उनके साथ उपस्थित थे।

एडवर्ड्स ने कहा कि वे नए वर्ष 2026 की शुरुआत सोनम वांग्चुक से मिलकर करना चाहते थे, लेकिन जेल प्रशासन की अनुमति न मिलने से वे निराश हैं। उन्होंने सोनम वांग्चुक की शीघ्र रिहाई की कामना भी की है।

#anugamini #sikkim #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics