दार्जिलिंग, 14 अक्टूबर । कुछ दिनों पहले कालिंपोंग में दो पत्रकारों की पिटाई का हिल्स में विभिन्न संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है।
इस संदर्भ में हाम्रो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं जीटीए सभासद Ajoy Edwards ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जीटीए प्रमुख के भाई ने एक गलती को छुपाने के लिए दूसरी गलती की है। गणतंत्र में प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण है। लेकिन पहाड़ पर प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लंघन करने के साथ-साथ विपक्ष को समाप्त करने की साजिश की जा रही है।
एडवर्ड्स ने कहा, चुनाव के नतीजों के बाद पत्रकार मनोज बोगती ने तो यहां तक कहा था कि हाम्रो पार्टी अब समाप्त हो चुकी है, लेकिन हमने उनसे कुछ नहीं कहा क्योंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में है। मनोज के पास सिलीगुड़ी में या नेपाल में कोई चोरी का पैसा, कोई इमारत या संपत्ति नहीं है। इसलिए उन संपत्तियों को छुपाने में उन्हें किसी का डर नहीं है। यही कारण है कि वे बिना भय के जनता के सामने सच रखते हैं।
आज हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स के साथ पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और सभासद रोवर्ड छेत्री, सभासद सनी बमजन आदि मौजूद थे।
No Comments: