दार्जिलिंग । कालिम्पोंग में रेली नदी से रेत पत्थर हटाने के कारण इच्छे समेत कुछ गांवों का भविष्य खतरे में है। इच्छे समेत अन्य गांव के लोग इससे काफी चिंतित हैं।
वहां के लोगों की समस्याओं जानने के लिए हाम्रो पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने कालिंपोंग के इच्छे समेत अन्य गांवों का दौरा किया। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने रेली नदी के किनारे से रेत बजरी निकाल रहे बुलडोजर को रोक दिया। इस संदर्भ में हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने कहा कि रेली नदी से रेत-कंकड़ हटाए जाने से कालिंगपोंग सहित कई अन्य गांव आपात स्थिति में हैं। रेत व कंकड़ निकालने की अनुमति देने से पहले अधिकारियों को यहां की स्थिति का अवलोकन करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि रेली नदी में जिस प्रकार रेत निकाली जा रही है, उससे हमारे पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रिकवरी शुरू होने में ज्यादा समय नहीं है लेकिन रेली नदी में जिस तरह का खनन कार्य चल रहा है, वह कालिंपोंग क्षेत्र में बड़ी प्राकृतिक आपदा का कारण बन सकता है।
इस संदर्भ में हाम्रो पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता श्याम गौतम ने कहा कि हम आज यहां आये हैं क्योंकि हमने सोशल मीडिया पर देखा है कि रेली नदी में खनन गतिविधियों के कारण स्थानीय लोग बहुत डरे हुए हैं और हम उन भयावह स्थितियों की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। श्याम गौतम ने यह भी कहा कि हमारा यह दौरा राजनीतिक लाभ लेने के लिए नहीं है बल्कि हम आपके साथ इसलिए खड़े हुए हैं क्योंकि रेली में चल रही खनन गतिविधियों के कारण कल जो प्राकृतिक आपदाएं आएंगी उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
#anugamini #sikkim
No Comments: