sidebar advertisement

Ajoy Edwards ने हिल्‍स में भूस्‍खलन पर जताई चिंता

पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए जीटीए से रेस्‍क्‍यू टीम बनाने की मांग

दार्जिलिंग । हाम्रो पार्टी के अध्‍यक्ष तथा जीटीए सभासद अजय एडवर्ड्स ने जीटीए प्रमुख अनित थापा को पत्र लिखकर मांग की है कि जीटीए को भूस्खलन और ऐसी प्राकृतिक घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए तुरंत एक बचाव दल या रेस्क्यू टीम का गठन करना चाहिए।

उन्‍होंने पत्र में लिखा है‍ कि पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी मूसलाधार बारिश के कारण दार्जिलिंग की पहाड़ियां भूस्‍खलन हो रहे हैं। इसके कारण घरों का नष्ट होना और सड़कों का नष्ट होना या सड़कों पर गाद जमा होना आम बात हो गई है। अजय एडवर्ड्स ने बताया कि जीटीए ने आज तक बचाव दल का गठन नहीं किया है, जबकि ऐसी समस्याएं हमारे सामने आ रही हैं।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति इसकी जानकारी देते हुए अजय ने कहा, मैं सूखे की शुरुआत से ही जीटीए से बचाव दल बनाने का अनुरोध कर रहा हूं, लेकिन जीटीए की ओर से कोई बचाव दल नहीं बनाया गया है। जीटीए प्रमुख अनित थापा को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि जीटीए को जल्द से जल्द पहाड़ों में देखी जाने वाली समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक बचाव दल का गठन करना चाहिए और तिरपाल, स्वास्थ्य सुविधाओं और आपातकालीन सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए बचाव दल की व्यवस्था की जाए।

एडवर्ड्स ने मांग की है कि सड़क बाधित होने पर उसे ठीक करने के लिए जेसीबी की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने जीटीए प्रमुख अनित थापा से अनुरोध किया है कि पीड़ितों को तत्काल सहायता या सूचना प्रदान करने के लिए जीटीए द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाना चाहिए क्योंकि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पहाड़ों में हर जगह भूस्‍खलन हो रहे हैं।

अजय एडवर्ड्स ने उल्लेख किया कि हालांकि हाम्रो पार्टी सत्ता में नहीं है, वह अपनी क्षमता के अनुसार पीड़ितों को सहायता प्रदान कर रही है, लेकिन सत्तारूढ़ दल को पीड़ितों को और अधिक सहायता प्रदान करनी चाहिए, लेकिन पीडि़तों की मदद के लिए जीटीए की ओर से कोई टीम या एजेंसी गठित नहीं की गई है।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics