कालिम्पोंग । सेना के असम राइफल्स द्वारा शनिवार को यहां पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्यों के भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक मेगा रैली आयोजित की गई। असम राइफल्स के मुख्यालय महानिदेशालय के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में वीरता पुरस्कार विजेताओं, वीर नारियों, विधवाओं और उनके आश्रितों सहित राज्य के सभी जिलों के 500 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
‘जिन्होंने हमारी सेवा की उन लोगों की सेवा करना’ थीम के तहत आयोजित इस रैली का उद्देश्य पूर्व सैनिकों से जुड़ना, उनके साथ संबंधों को मजबूत करना और देश के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को स्वीकार करना था। कार्यक्रम में असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर महानिदेशक पीसी नायर ने पूर्वोत्तर समेत देश की सुरक्षा एवं समृद्धि सुनिश्चित करने में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों के योगदान की सराहना की। इस दौरान, पूर्व सैनिकों को भर्ती रैलियों, असम राइफल्स में भर्ती हेतु खेल कोटा, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं छात्रावासों में आरक्षण, आयुष्मान भारत और असम राइफल्स के भूतपूर्व सैनिकों के लिए पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। महानिदेशक ने प्रत्येक यूनिट स्तर पर एक पूर्व सैनिक सेल की अवधारणा, वीर नारियों और दिव्यांग पूर्व सैनिकों को अपनाने तथा आउटरीच कार्यक्रम के बारे में भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में एक सम्मान समारोह भी हुआ जिसमें महानिदेशक पीसी नायर ने वीर नारियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं और अन्य भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। साथ ही यहां असम राइफल्स के शिलांग मुख्यालय महानिदेशालय के प्रतिनिधियों ने शिकायत पंजीकरण और उनके निवारण के लिए एक मंच भी प्रदान किया। वहीं, इस दौरान पूर्व सैनिकों को व्हील चेयर और अन्य सहयोगी उपकरण भी प्रदान किए गए। पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए रैली में शिकायत कक्ष, नेत्र शिविर और एसबीआई बैंक द्वारा एक हेल्प डेस्क भी लगाया गया था।
#anugamini #sikkim
No Comments: