दार्जिलिंग : भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा समर्थक 47 परिवारों ने आज हाम्रो पार्टी का दामन थाम लिया। हाम्रो पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि टकलिंग पेशोक समष्टि के अंतर्गत ऊपरी सोरेंग गैरी गांव के सभी लोगों ने आज हाम्रो पार्टी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। इसी प्रकार मंगमा गांव के भागोप्रमो के 5 परिवारों ने भी हाम्रो पार्टी का झंडा उठाया है।
आज गैरी गांव के ग्रामीणों के अनुरोध पर हाम्रो पार्टी की बैठक वहां हुई। इस अवसर पर हाम्रो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स उपस्थित थे क्योंकि ग्रामीणों ने उनसे बैठक में भाग लेने के लिए विशेष रूप से अनुरोध किया था। वहीं बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत केंद्रीय नेता भी मौजूद रहे।
बैठक में गैरी गांव के सभी ग्रामीणों ने आशा एवं विश्वास व्यक्त किया कि हाम्रो पार्टी ही गोरखा जाति की जातीय समस्या एवं क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान कर सकती है। सभा को संबोधित करते हुए, हाम्रो पार्टी प्रमुख अजय एडवर्ड्स ने पार्टी पर भरोसा करने के लिए गैरी गांव के लोगों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, मैंने आज के इस कार्यक्रम को एक समर्थन कार्यक्रम के रूप में नहीं देखा है। हमारे संगठन को मजबूत करने के लिए आज आपने जो कदम उठाए हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं। आपके समर्पण ने आज मेरी हिम्मत बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 40 सालों से गोरखा जाति का जातीय मुद्दा जस का तस बना हुआ है। हाम्रो पार्टी इन जातीय मुद्दों के साथ-साथ व्यक्ति विशेष के मुद्दों को भी आगे बढ़ा रही है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: