sidebar advertisement

सेवक छावनी से सेवक बाजार तक एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए 1400 करोड़ मंजूर : Raju Bista

दार्जिलिंग : केंद्र सरकार ने सिलीगुड़ी के निकट सेवक छावनी को सेवक बाजार तक 14 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए 1400 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजू बिष्ट ने आज यह जानकारी साझा की।

सांसद बिष्ट ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह परियोजना अगले तीन वर्षों में पूरी हो जाएगी और हमारे क्षेत्र के विकास में एक और मील का पत्थर जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोगों का यह ड्रीम प्रोजेक्ट मेरे एक अन्य विजन को पूरा करता है, जिसका उद्देश्य विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना, कनेक्टिविटी में सुधार और हमारे क्षेत्र में यातायात की भीड़ भाड़ को कम करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर से यात्रा समय में कमी आएगी और परेशानी मुक्त यात्रा उपलब्ध होगी, जिससे निवासियों और पर्यटकों दोनों को लाभ होगा।

दार्जिलिंग के सांसद ने बताया, मई 2023 में मैंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से एनएच-10 के विकास से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया था, जो दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, डुआर्स और सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए जीवन रेखा है। साथ ही, मैंने केंद्रीय मंत्री को एनएच-10 पर यात्रा करने वाले लोगों की समस्याओं तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसके महत्व के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने आगे कहा, एक वर्ष के भीतर ही इस परियोजना को हरी झंडी दे दी गई, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। इस कॉरिडोर का निर्माण सुचारू परिवहन एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

राजू बिष्ट के अनुसार, यह कॉरिडोर कालिम्पोंग, दार्जिलिंग, सिक्किम या डुआर्स से सिलीगुड़ी आने-जाने वाले लोगों को एक निर्बाध यात्रा का आनंद लेने में सक्षम बनाएगा, जिन्हें सेवक में रेलवे क्रॉसिंग के कारण नियमित रूप से यातायात जाम का सामना करना पड़ता था। इस परियोजना के पूरा होने से सेवक की प्राकृतिक सुंदरता यात्रियों के लिए और भी अधिक सुलभ हो जाएगी, जिससे स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में पर्यटन के नए अवसर पैदा होंगे।

इसके अतिरिक्त, सांसद ने सेवक के ऐतिहासिक कोरोनेशन ब्रिज के विकल्प, सिलीगुड़ी रिंग रोड परियोजना, सिलीगुड़ी को बालासन और घूम के माध्यम से दार्जिलिंग से जोड़ने वाले वैकल्पिक राजमार्ग तथा दार्जिलिंग शहर को दबाई पानी के माध्यम से तीस्ता से जोड़ने वाले नए राजमार्ग को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास करने की भी जानकारी दी। उन्होंने बिजनबाड़ी को इस नए वैकल्पिक राजमार्ग से जोड़ने की भी बात कही। इससे बिजनबाड़ी और रिमबिक-लोधोमा क्षेत्र से सिलीगुड़ी के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

ऐसे में, भाजपा सांसद ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि इस संबंध में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और हमें जल्द ही इस संबंध में सकारात्मक समाचार सुनने को मिलेंगे। साथ ही उन्होंने दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुआर्स के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को क्षेत्र के विकास को उच्च प्राथमिकता देने के लिए हार्दिक आभार भी व्यक्त किया।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics