पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा बने कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर, चीन की निवेश कंपनी एंटफिन ने अपनी हिस्सेदारी बेची

नई दिल्ली, 04 सितम्बर (एजेन्सी)। पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ गई है। चायनीज निवेश वाली कंपनी एंटफिन की ओर से हिस्सेदारी बेचने के बाद पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही शर्मा पेटीएम में इकलौते एसबीओ, यानी सिग्निफिकेन्ट बेनिफिशियल ओनर बन गए हैं।

पेटीएम की पैतृक कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन में एंटफिन की हिस्सेदारी 23.79 प्रतिशत से घटकर अब महज 9.9 प्रतिशत रह गई है। कुछ हफ्ते पहले तक चीन की निवेश कंपनी एंटफिन के पास पेटीएम में 23.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीते दिनों एंटफिन ने रेसिसीलिएंट असेट मैनेजमेंट बीवी को अपनी 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

वन 97 कम्यूनिकेशन में अब कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की डायरेक्ट और इनडायरेक्ट शेयर हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 प्रतिशत पर पहुंच गई। बता दें कि जब किसी व्यक्ति के पास एक कंपनी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 10 प्रतिशत से अधिक की शेयरहोल्डिंग हो तो उन्हें एसबीओ यानी सिग्निफिकेन्ट बेनिफिशियल ओनर कहा जाता है।

इन सबके बाद भी पेटीएम अब भी बिना किसी प्रोमोटर के पेशेवर तौर पर प्रबंधित कंपनी है। भारतीय कानून के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को किसी कंपनी के प्रोमोटर के तौर पर चिन्हित करने के लिए कम से कम 25 प्रतिशत की शेयर हिस्सेदारी होनी जरूरी है।

सोमवार को शेयर बाजार में वन97 कम्यूनिकेशन के शेयर करीब आधा फीसदी की मजबूत के साथ 861.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कारोबार करते दिखे। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 35 प्रतिशत से अधिक की मजबूती आई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics