sidebar advertisement

शेयर बाजार ने रचा इतिहास: सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार, निफ्टी ने भी किया कमाल

मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को एक और इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड कायम किया। बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 26,000 के बेहद करीब है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 85,052.42 के स्तर तक पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 25,978.90 का नया रिकॉर्ड बनाया।

24 सितंबर को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई देखने को मिला। सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 85,000 के आसपास कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी भी 20 अंकों की तेजी के साथ 25,950 के स्तर पर बना हुआ था। मेटल और एनर्जी शेयर्स में जबरदस्त तेजी देखी गई, जबकि आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। टाटा स्टील के शेयर में करीब 3% की उछाल दर्ज की गई।

लाल निशान पर खुला बाजार
बाजार की शुरुआत हालांकि गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स 130.92 अंकों की गिरावट के साथ 84,860.73 के स्तर पर खुला, लेकिन कुछ ही देर में यह तेजी में बदल गया। 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 115 अंकों की बढ़त के साथ 85,052.42 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी 22.80 अंकों की गिरावट के साथ 25,916.20 पर खुला और जल्द ही ग्रीन जोन में आकर 25,978.90 तक पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

लगातार तीसरे दिन तोड़े रिकॉर्ड
इससे पहले 23 सितंबर को भी शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था। सेंसेक्स 384 अंकों की तेजी के साथ 84,928.61 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 148 अंकों की उछाल के साथ 25,939.05 पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन था जब बाजार ने ऑल टाइम हाई दर्ज किया।

एशियाई बाजारों का असर
आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.79% बढ़ा, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.066% ऊपर रहा। हालांकि, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.89% गिरा। अमेरिकी बाजारों में भी 23 सितंबर को तेजी रही थी, जहां डाओ जोंस 0.15%, नैस्डैक 0.14%, और S&P 500 0.28% बढ़कर बंद हुए।

विदेशी और घरेलू निवेशकों की खरीदारी
एनएसई के डेटा के अनुसार, 23 सितंबर को विदेशी निवेशकों ने 404.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 1,022.64 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics