नई दिल्ली, 07 सितम्बर (एजेन्सी)। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 83.22 (अस्थायी) प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद रुपया दबाव में रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.15 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान यह 83.12 से 83.22 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से नौ पैसे टूटकर 83.22 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। रुपया इससे पहले बुधवार को 83.13 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। उससे पहले 21 अगस्त को रुपया 83.13 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा था।
रुपये में सोमवार से डॉलर के मुकाबले 60 पैसे की गिरावट आ चुकी है, जब यह नौ पैसे टूटकर 82.71 पर बंद हुआ था। मंगलवार को रुपये में इस सप्ताह की सर्वाधिक 33 पैसे की गिरावट आई थी। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 104.95 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.25 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,245.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
No Comments: