sidebar advertisement

लंका-पे से जोड़ने के लिए मिलकर काम कर रहा भारत : PM Narendra Modi

श्रीलंका में भी UPI से हो सकेगा पेमेंट

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका UPI को लंका-पे के साथ लिंक करने के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत-श्रीलंका के बीच फेरी सर्विस की शुरुआत के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की।

पीएम मोदी ने कहा,’भारत-श्रीलंका फिनटेक और एनर्जी जैसे कई क्षेत्रों में साथ काम कर रहे हैं। यूपीआई की वजह से भारत में डिजिटल पेमेंट जिंदगी का हिस्सा बन गया है। हम यूपीआई को लंका-पे से जोड़ने पर काम कर रहे हैं।’

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई को 2016 में लॉन्च किया गया। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया है। इसने आसान तरीके से सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी। इससे पहले डिजिटल वॉलेट का चलन था।

यूपीआई सर्विस के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या आईएफएससी कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती। पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है।

अगर, आपके पास उसका यूपीआई आईडी (ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर) है तो आप अपने स्‍मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसा भेज सकते हैं। न सिर्फ पैसा बल्कि यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी आदि के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी जरूरत नहीं होगी। ये सभी काम आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम से कर सकते हैं।

लंका-पे श्रीलंका का नेशनल पेमेंट सर्विस है। यह सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के गाइडेंस और सुपरविजन के तहत काम करता है। 2017 में सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका में लंका-पे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य डिजिटल लेनदेन को आसान बनाना है।

अभी सिंगापुर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात ब्रिटेन में यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा भारत अन्य देशों के साथ यूपीआई एक्सेप्टेंस को लेकर बात कर रहा है। (एजेन्सी)

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics