मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने विश्वास, नवाचार और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए आज अपना 118वां स्थापना दिवस मनाया। ‘नवाचार से सशक्त विश्वास’ विषय पर आधारित इस समारोह में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर, ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने, बैंकिंग पहुंच का विस्तार और सतत विकास समर्थन हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल एवं प्रौद्योगिकी, सतत बैंकिंग और हरित वित्त सहित विविध प्रकार के नवीन उत्पादों और पहलों को प्रस्तुत करने की योजना का खुलासा किया।
बैंक की ओर से बताया गया है कि इन पहलों में बॉब वर्ल्ड बिजनेस ऐप, एआई और 3डी होलोग्राफिक तकनीक द्वारा संचालित एक अत्याधुनिक वर्चुअल फ्रंट ऑफिस का संचालन, वैश्विक यूपीआई कार्यक्षमताओं का एक समूह-बॉब पे इंटरनेशनल ऐप, बॉबिनसाइट ब्रेल डेबिट कार्ड और हरित वित्त पोषण योजनाएं शामिल हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नागराजू ने कहा, अपने 118वें स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा की समृद्ध विरासत अटूट विश्वास, लचीलेपन और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। जैसे-जैसे हम विकसित भारत@2047 के विजऩ की ओर अग्रसर हैं, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक समावेशी विकास को सुगम बनाने, एमएसएमई सहयोग और तकनीक-संचालित बैंकिंग के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।
वहीं, इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ देबदत्त चंद ने कहा, एक सदी से भी अधिक समय से बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने हितधारकों की आकांक्षाओं का समर्थन करके उनका विश्वास अर्जित किया है। यह विश्वास न केवल हमारी विरासत का एक हिस्सा है, बल्कि यह हमें साहसपूर्वक और जिम्मेदारी से नवाचार करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे बैंकिंग सरल, स्मार्ट, सुरक्षित और अधिक सुलभ हो जाती है।
#anugamini #sikkim
No Comments: