मोतिहारी । पूर्वी चंपारण में दूसरे चरण के नामांकन के दौरान एनडीए उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए। इस अवसर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मोतिहारी, पिपरा और कल्याणपुर से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
दिया कुमारी ने अपने संबोधन में बिहार की 2005 से पहले की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उस समय राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं और बहन-बेटियां सड़कों पर निकलने से डरती थीं। उपमुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार के 15 वर्षों के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए लोगों से एक बार फिर बिहार में विकास की गति को मजबूत करने के लिए एनडीए उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया।
उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा। दिया कुमारी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की 15 वर्षों की सरकार ने केवल बिहार को लूटने और अपराध को बढ़ावा देने का काम किया। उनकी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, इसलिए उन्होंने लोगों से एनडीए की सरकार बनाकर बिहार को आगे बढ़ाने की अपील की।
#anugamini #bihar
No Comments: