हम बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत : नीतीश कुमार

कटिहार । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कटिहार के हसनगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला और राज्य में अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों का जिक्र किया। मुख्यमंत्री यहां भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने से पहले बिहार की स्थिति बदहाल थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शाम के बाद लोग घरों से निकलने से डरते थे, जगह-जगह दंगे और विवाद होते थे, पढ़ाई-लिखाई का माहौल नहीं था और सड़कें जर्जर थीं। नीतीश कुमार ने दावा किया कि जनता ने जब उन्हें मौका दिया, तो उन्होंने बिहार को नई दिशा दी, कानून का राज कायम किया और शांति-व्यवस्था बहाल की।

नीतीश कुमार ने अपनी सरकार द्वारा सभी समुदायों और जातियों के विकास के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मदरसों का सरकारीकरण उनकी सरकार में हुआ, जिससे मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन मिल रहा है। उन्होंने कब्रिस्तान की घेराबंदी और हिंदू मंदिरों के सुधार व रखरखाव के कार्यों का भी उल्लेख किया, ताकि सभी धर्मों को समान सम्मान मिल सके।

मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार के सहयोग को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सहयोग से राज्य में सड़कों, पुलों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने दोहराया कि “हम बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और केंद्र की मदद से यह संभव हो रहा है।

राजद पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने पहले सरकार चलाई, उन्होंने विकास की जगह केवल अपनी राजनीति चमकाई। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी पार्टी को वोट न दें जो सिर्फ नफरत और जातिवाद की राजनीति करती है, बल्कि उन लोगों को समर्थन दें जो बिहार के हर वर्ग के विकास के लिए काम करते हैं।

इस चुनावी सभा में जदयू नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री ने कटिहार सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद को जिताने की अपील की। सभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोग उमड़े, जिन्होंने नीतीश कुमार के समर्थन में जोरदार नारे लगाए।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics