sidebar advertisement

आदिवासी समाज का उत्थान सरकार की प्राथमिकता : चिराग पासवान

जमुई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर लोगों को तोहफा दिए। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर मोदी सरकार ने आदिवासी समुदाय को सम्मान देने और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए हैं। बिहार और उसके लोगों के लिए और विशेष रूप से जमुई के निवासियों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि पीएम मोदी का कार्यक्रम यहां में आयोजित किया गया।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दिलीप कुमार जयसवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया है। उन्होंने देश भर के आदिवासी समुदाय को जो उपहार दिया है वह एक आशीर्वाद है। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार हो रहा है। वह मानते थे कि समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों को भी जीने का अधिकार है और उन्हें सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी जमुई की पवित्र धरती पर आए हैं। जिस तरह से यहां विकास का काम चल रहा है, मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा। हमारी सरकार ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए तमाम बड़े फैसले किये हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज मोदी सरकार की ओर से आदिवासी समाज के उत्थान के लिए तमाम योजनाओं की घोषणा की गई। हमारी सरकार इस समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समुदाय का केवल शोषण किया और धोखा दिया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics