पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने किया पदभार ग्रहण, कहा- जल्द बनेगा जानकी मंदिर

पटना । नवनिर्वाचित पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में पर्यटन मंत्री का पद का पदभार ग्रहण किया। उनका स्वागत पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने किया। मंत्री ने कहा कि बिहार अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं, विरासतों और सभी धर्मों के पवित्र स्थलों के केंद्र के रूप में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां के विभिन्न पर्यटन सर्किट यथा, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट सहित इको सर्किट आदि देश में विशिष्ट स्थान रखते हैं।

मंत्री ने कहा कि माता जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य मंदिर, सोनपुर हरिहरक्षेत्र कॉरिडोर, गयाजी में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर, महाबोधि कॉरिडोर, बोधगया मेडिटेशन सेंटर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रगति यात्रा के मध्य पर्यटन विभाग से जुड़ी बहुत सारी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिसपर काम चल रहा है। उन सभी योजनाओं को जल्द पूरी करने की जिम्मेवारी रहेगी। इसके साथ ही राजधानी पटना, राजगीर, नालंदा और वैशाली में फाइव स्टार होटलों का निर्माण कराना विभाग का उद्देश्य है।

आम धारणा है कि बिहार में पर्यटक कम आते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। पिछले साल 2024 में जहां 6.60 करोड़ देसी-विदेशी पर्यटक बिहार पहुंचे थे। इस साल सितंबर तक 5.10 करोड़ से ज्यादा देसी-विदेशी पर्यटक बिहार का दौरा कर चुके हैं। हम पर्यटकों की संख्या के मामले में देश में टॉप 10 राज्यों में आते हैं, इसे आगामी पांच वर्षों में टॉप-5 में आने का लक्ष्य रखा गया है। यह हम सबके लिए हर्ष की बात है कि आज राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटक रुक कर सुखद अनुभूति महसूस कर रहे हैं।

पर्यटन संपदाओं से समृद्ध इस प्रदेश में पर्यटन उद्योग की असीम संभावनाएं है। पर्यटन को रोजगार युक्त बनाने के लिए पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों की बुनियादी सुख-सुविधाओं का समुचित प्रबंधन करने का काम राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बिहार की पर्यटन नीति इस दिशा में न केवल एक बेहतर नीति है, बल्कि इसमें पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने पर आकर्षक सब्सिडी के भी प्रावधान किए गए हैं। राज्य में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा, सहयोग और यात्रा भ्रमण आनंदमय हो, इस दिशा में पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत रहेगा।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics