पटना । सुपौल में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री सह छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह (बबलू) ने राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर पर कटाक्ष किया है। पीके की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रशांत किशोर के लिए एक बड़ा और अच्छा दिन है। आज से लोग उन्हें नेता मानना शुरू कर देंगे। मंत्री ने कहा, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। जब कोई नेता लाठी खाता है, गिरफ्तार होता है, तभी वह असली नेता बनता है। आज से प्रशांत किशोर नेता बनने की कतार में शामिल हो गए हैं।
मंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर छात्रों का नाम लेकर अनशन पर बैठे थे। लेकिन वहां क्या कर रहे थे, सबको पता है। छात्र हित के बदले अपने हित में काम कर रहे थे। वह चाहते थे कि लोग उन्हें नेता मानें। आज से लोग उन्हें नेता मानेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार छात्रों के हित में लगातार काम कर रही है। जनता यह सब देख रही है कि प्रशांत किशोर पहले क्या थे और अब क्या कर रहे हैं?
उन्होंने कहा कि छात्र हित में काम करना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। प्रशांत किशोर अभी संघर्ष कर रहे हैं। अगर वह चाहते हैं कि राजनीति में आकर जनसेवा करें तो उन्हें शुभकामना है कि वह इसी तरह संघर्ष करें। छात्रों का तो भला होगा ही। लेकिन तमाम छात्रों को सलाह है कि छात्रों को बहकाना, बड़गलाना और गुमराह करना छोड़ दें। आपको बता दें कि बीपीएससी छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में अनशन पर थे। जहां उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि प्रशांत किशोर को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
#anugamini
No Comments: