देश में धर्मांतरण रोकथाम कानून बनाने की जरूरत : गिरिराज सिंह

बेगूसराय । बेगूसराय हर्ष गार्डन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पुरातन कार्यकर्ता समागम सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुंगेर व खगड़िया सहित 10 जिले के सैकड़ों पुरातन और नूतन कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और संयुक्त दीप प्रज्वलन कर किया गया।

मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कठिन समय में संघर्ष कर न सिर्फ संगठन स्थापित किया है। बल्कि लालू यादव के जंगलराज और लाल झंडे के आतंक को खत्म करने का भी काम किया है। विद्यार्थी परिषद जो सोचता और करता है देश उसका अनुशरण करने का काम करता है। धारा-370 खत्म करने, बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ने, कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने, नई शिक्षा नीति लागू करने का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद ने किया।

कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए पूरे देश के विद्यार्थी परिषद की तरुणाई निकली, उधमपुर में हम गिरफ्तार हुए थे। 5 अगस्त 2019 को जब संसद में अमित शाह ने धारा-370 समाप्त करने की घोषणा की थी, तो लगता था जैसे रोंगटा खड़ा हो गया था। उसके लिए विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन किया था। आज देश में वह सरकार है जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। हमने सपना देखा था, उस सपने को धरातल पर उतारने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं। उसके बाद हम लोगों ने राम मंदिर के लिए शिला पूजन से लेकर और ईंट जुटाने और अयोध्या जाने तक में सक्रिय रहे।

भगवान श्रीराम का अयोध्या में इतना भव्य और दिव्य मंदिर बन गया जो सपना था। उस सपना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। अब मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम में जानकी मैया का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है। हम लोग को वो दिन भी याद है जब लालू प्रसाद यादव के जंगलराज के खिलाफ हम लोगों ने पटना की सड़कों पर आंदोलन किया था, लाठियां खाई। विद्यार्थी परिषद के आंदोलन से बिहार में लालू यादव का सूपड़ा साफ हो गया।

सरावगी ने अपने छात्र जीवन और कैंपस के दिनों को याद करते हुए कहा कि वे उस समय भी माओवाद, नक्सलवाद और जातिवाद के खिलाफ लड़ते थे। उन्होंने मंच से पुराना नारा दोहराते हुए कहा लाल गुलामी छोड़कर बोलो वंदे मातरम। दिनकर की यह पावन धरती कभी माओवाद और लेनिनवाद के नाम से जानी जाती थी, आज वहां एक भी कम्युनिस्ट विधायक नहीं बचा है। न केवल बेगूसराय, बल्कि बंगाल सहित कई राज्यों से कम्युनिस्टों का सूपड़ा साफ हो गया। आने वाले समय में बचे-खुचे राज्यों से भी वामपंथी विचारधारा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और भारत विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अभाविप विचारों का संगठन है और इसके विचार में राष्ट्र प्रथम है। आज देश में क्रिश्चिनिटी बहुत फल फूल रहा है, इसके लिए जल्द से जल्द धर्मांतरण रोकथाम कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम भी एक स्वयंसेवक है, हम किसी से कम नहीं हैं, अगर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की भी जरूरत होगी, तो कभी पीछे नहीं हटेंगे। देश के नेतृत्व कर्ता भी भारत माता के स्वाभिमान को कभी झुकने नहीं देंगे और किसी कीमत पर इससे समझौता नहीं होगा।

कार्यक्रम में अभाविप के पुरातन कार्यकर्ता और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार, राजनगर विधायक सुजीत पासवान, परवत्ता विधायक बाबू लाल शौर्य, भागलपुर विधायक रोहित पांडेय व मंत्री सुरेन्द्र मेहता सहित अन्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics