जमुई । जमुई में शराबबंदी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने डॉक्टर के अंदाज में शराब पीने से होने वाली बीमारी के बारे में व्हाइट बोर्ड पर समझाया। इसके बाद शराबबंदी को लेकर उनसे कई सवाल भी पूछे गए।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को उन्होंने शराब पीने से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया। साथ ही बताया कि अगर कोई अधिकारी द्वारा शराब पीने की जानकारी मिलती है तो उन्हें पकड़ा जायेगा।
मंत्री रत्नेश सदा ने डॉक्टर के अंदाज में व्हाइट बोर्ड पर समझाते हुए लोगों को बताया कि शराब पीने से लिवर की बीमारी होती है। लिवर को बचाने के लिए तीन परत है। शराब पीने से लीवर के पहले परत में जौंडिस हेपेटाइटिस होता है। दूसरे परत में बीमारी होने से पेट बड़ा होने लगता है, गर्दन सूख जाता है, पैर मोटा हो जाता है। जिससे समाज के लोगों को लगता है कि शराब का लिवर में असर हो रहा है। उसके बाद भी अगर शराब पीना नहीं छोड़ा तो तीसरी स्टेप में किडनी फेल हो जाती है और लास्ट में लीवर कैंसर हो जाता है। जिसकी वजह से आदमी की असमय मृत्यु हो जाती है। उन्होंने जानकारी देते हुए कार्यक्रम में कहा कि ‘नशा का जो हुआ शिकार,उजड़ा उसका घर परिवार’, नशा को “ना” और शिक्षा को “हां” कहें।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री से शराबबंदी को लेकर पूछा गया कि आप शराबबंदी कानून को लागू करने की बात कर रहे हैं। इधर आपके घटक दल के मंत्री जीतन राम मांझी शराबबंदी को गलत कहते हैं। आरजेडी के कद्दावर नेता उदय नारायण चौधरी भी शराबबंदी को गलत बताते हैं। जिसके बाद मंत्री ने बताया कि मांझी क्या बोलते हैं, उदय नारायण चौधरी क्या बोलते हैं, इसको हम नहीं मानते, इनलोगों को मांझी समाज, चौधरी समाज के लोगों में शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैलाना चाहिए। यह लोग समाज को मौत के गले में धकेलना चाहते हैं।
वहीं, आगे सवाल किया गया कि मंत्री जीतन राम मांझी कहते हैं कि गरीब, गुरुवा शराब पीता है तो उसको जेल में बंद कर देते हैं लेकिन यहां बड़े अधिकारी जज, डीएम,एसपी रोज रात में शराब पीते हैं उसे कोई नहीं पकड़ता। इस बयान का जवाब देते हुए रत्नेश सदा ने कहा कि जो भी अधिकारी हो, जज हो, डीएम हो चाहे जो भी पदाधिकारी अगर शराब पीते हैं, इसकी जानकारी मद निषेध पदाधिकारी सुपरिन्टेंडेंट या थाना को पता चलता है तो पकड़कर जेल के अंदर भेजते हैं। अगर इन लोगों द्वारा नहीं कार्रवाई की जाती तो हमें जानकारी दीजिए हम जाकर पकड़ लेंगे।
#anugamini
No Comments: