मोतिहारी । बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हालत अब ऐसी हो चुकी है कि उन्हें राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पूरी तरह ‘हाईजैक’ हो चुके हैं और अब निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। रविवार को मोतिहारी में कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार, भाजपा और प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार को अपने साथ लेने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्हें स्थिर रहने दीजिए। वह थक चुके हैं और निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि नीतीश कुमार की सरकार भाजपा के इशारों पर चल रही है। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार को कुछ लोग हाईजैक कर चुके हैं, जिनमें कुछ दिल्ली और कुछ पटना में हैं। वही लोग अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।
प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने छात्रों के आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश की है। तेजस्वी ने कहा, छात्रों का साफ कहना था कि आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं करना है, फिर भी ये लोग वहां जाकर नेतागिरी कर रहे हैं और छात्रों को पिटवा रहे हैं। प्रशांत किशोर वैनिटी वैन में घूमते हैं, जैसे कोई हीरो-हीरोइन। जहां शूटिंग होती है, वहीं पहुंच जाते हैं।
तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर जदयू में शामिल किया गया था। उन्होंने कहा, प्रशांत किशोर को छात्रों या बिहार से कोई मतलब नहीं है। उन्हें बस अपना चेहरा चमकाना है। ये वही लोग हैं जिन्होंने पहले छात्रों को धमकाया था और अब नेता बनने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी बीच, लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती ने भी नीतीश कुमार पर बयान दिया। उन्होंने कहा, लालू यादव और नीतीश कुमार दोस्त हैं और इशारों में बातें करते हैं। क्या बातें करते हैं, यह वही जानते हैं।
#anugamini
No Comments: