सीवान । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को करीब 11:30 बजे हेलिकॉप्टर से सीवान पहुंचे। उनका पहला पड़ाव नारायणपुर रहा, जहां उन्होंने लगभग 559 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे।
शिलान्यास और उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के स्टॉल पर गए। यहां जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन वितरण प्रणाली और होमगार्ड के कर्मियों ने मानदेय वृद्धि को लेकर आभार जताया और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
नारायणपुर से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री का काफिला पपौड़ गांव पहुंचा। यहां एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का कार्यक्रम आयोजित था। मंच पर सम्राट चौधरी ने शुरुआत में राम मंदिर और सीता मंदिर का जिक्र करते हुए विपक्ष पर हमला बोला।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क जैसे क्षेत्रों में व्यापक काम हुआ है। उन्होंने कहा कि सीवान में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज-अस्पताल की स्थापना की गई है। साथ ही वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी कर आम लोगों को राहत दी गई है।
सीएम नीतीश ने कहा, हमारी सरकार ने लोगों के लिए कितना काम किया है, यह आप सब याद रखिए। लालू यादव के राज में जहां पटना जैसे बड़े शहरों में भी दिनभर में मुश्किल से 8 घंटे बिजली मिलती थी, वहीं हमने आज गांव-गांव तक 22 से 24 घंटे बिजली पहुंचाई है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में एक करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है और चुनाव में जनता को सरकार की इन उपलब्धियों को ध्यान में रखना चाहिए।
भाषण के दौरान नीतीश कुमार की जुबान भी फिसल गई। उन्होंने कहा, बीजेपी और विपक्षी पार्टियां जो अंड-बंड बोल रही हैं, पूछिए लोग से कि क्या करेगा… उ सब कुछ नहीं करेगा।
वहीं मंच से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा, लालू राज में सड़कों की हालत इतनी खराब थी कि या तो गड्ढे में सड़क मिलती थी या सड़क में गड्ढा। आज हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं, जिसकी बदौलत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 14 हजार किलोमीटर की यात्रा आराम से पूरी कर पाए। पहले दो घंटे का सफर तय करने में पूरा दिन लग जाता था। सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और जनता से उन्हें एक बार फिर जीताने की अपील की। उन्होंने राहुल गांधी को 55 साल का बच्चा बताते हुए निशाना साधा।
हालांकि, कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की संख्या उम्मीद से काफी कम रही। दो अंकों में सिमटी भीड़ को भरने का जिम्मा जीविका दीदियों ने संभाला। बसों में भरकर लाई गईं दीदियों ने कुर्सियां भरीं और माहौल को संभाला।
सीएम का यह दौरा उनकी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान की गई घोषणाओं को साकार करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इन योजनाओं के पूरा होने से सिवान जिले की सड़क और बिजली व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
#anugamini #bihar
No Comments: