गोपालगंज । बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव गोरखपुर जाते समय देर रात गोपालगंज पहुंचे। उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी और दीघा के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे।
दरअसल, बिहार चुनाव में हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कई भोजपुरी गायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस कार्रवाई के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब ये गाने गाए जा रहे थे, तब राजद उनका आनंद ले रही थी, लेकिन अब हार के बाद गायकों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कृषि रोडमैप पहले ही तैयार कर लिया है और उसी के आधार पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है और सरकार अगले पांच साल तक काम करेगी। जो भी कमियां होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा।
उन्होंने महागठबंधन की सोच को दुर्भाग्यपूर्ण और गलत बताते हुए कहा कि भविष्य में भी उन्हें राजनीति में ऐसी ही दुर्दशा का सामना करना पड़ेगा।
भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गाने तो राजद ने ही लिखवाए थे और उनके कलाकारों ने गाए थे। तिवारी ने सवाल उठाया कि क्या राजद का सफाया इन गानों के कारण हुआ है, या बिहार की जनता ने उनके पुराने चरित्र को नए रूप में देखकर नकार दिया है।
तिवारी ने तेजस्वी यादव को सलाह दी कि वे किसी हाई स्कूल में दाखिला लेकर मैट्रिक की परीक्षा अच्छे से पास करें और रामकृपाल यादव की जीवनी पढ़ें। उन्होंने कहा कि रामकृपाल यादव सुशासन के प्रतीक हैं, जबकि तेजस्वी कुशासन के। तिवारी ने दावा किया कि अगर तेजस्वी इस बात को समझेंगे तो उन्हें सही रास्ता मिलेगा।
उन्होंने राजद के भीतर चल रही समस्याओं का भी जिक्र किया, जैसे बहनों का घर छोड़कर जाना और कलाकारों पर एफआईआर होना। उन्होंने भविष्यवाणी की कि जल्द ही राजद के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़ना शुरू कर देंगे। सिर्फ लालू का बेटा होना ही सत्ता की गारंटी नहीं है।
इसके लिए लोगो का विश्वास जितना पड़ता है चरित्र दिखाना पड़ता है जो इन लोगों में बिल्कुल नहीं है। वहीं, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि अपने चरित्र का आकलन न करके सिंगरों पर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है।
#anugamini #bihar
No Comments: