भागलपुर । छात्रा तो अजूबा होते हैं। हम भी जब टीएनबी कॉलेजिएट पढ़ने के लिए जाते थे, तो कॉलेज का शीशा तोड़ देते थे। छात्र वैसे ही होते हैं। इसमें प्रशांत किशोर को राजनीति करने की क्या जरूरत हैं। प्रशांत किशोर सिर्फ प्रचारक हैं, उनको हम नेता नहीं मानते हैं, वे नेता नहीं हैं।
कल तक वे मोदी जी के लिए प्रचार करते थे, फिर नीतीश जी के लिए करने लगे। पे प्रचारक हैं, हम उनको नेता नहीं मानते हैं। वहीं, पप्पू यादव के बारे में कहा कि वे हिन्दुस्तान के नेता हैं। उनका निर्णय सही रहता है, लेकिन थोड़ा बड़बोलिया हैं। बढ़-चढ़कर बोल देते हैं। ये बातें भागलपुर में गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने कही।
गोपाल मंडल ने कहा कि पीके को धरना पर बैठने की क्या जरूरत हैं। वे कोई लीडर थोड़े न हैं। चुनाव में उन्होंने अपना औकात देख लिया है। उनके धरने से क्या हो जाएगा। बहुत लोग बिहार में मरते हैं। एक-दो धरना देते हुए चला ही जाएगा तो क्या होगा। ऐसे लोगों की नेतागिरी नहीं चलेगी।
कोई अगर उपद्रव मचाएगा। हमको कोई परेशान करने लगे। घर तोड़ने लगे तो हम तो मुकाबला करेंगे ही। वहीं, छात्रों पर लाठीचार्ज पर कहा कि यदि हमको घेरने के लिए आ जाए परेशान करे। घर का दरवाजा तोड़ना शुरू कर दे, मुकाबला करेंगे ही। ऐसे में पुलिस ने लाठी चलाई।
#anugamini
No Comments: