sidebar advertisement

पटना SSP ने 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई के निर्देश

पटना । पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है। कस्टडी से शिक्षा माफिया प्रेम प्रकाश के फरार होने पर 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने सभी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दे दिया है। इनमें एक दरोगा, एक हवलदार और चार सिपाही शामिल है।

प्रेम प्रकाश बड़ा शिक्षा माफिया है। 2018 से पटना के बेउर जेल में बंद था। पटना पुलिस की विशेष टीम एक मामले में पेशी के लिए उसे लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गई थी। इस दौरान वो पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था।

मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का बड़ा सेटर प्रेमशंकर विद्यार्थी पिछले 6 साल से बेउर जेल में बंद था। यूपी के सहारनपुर में प्रोडक्शन वारंट के लिए भेजा गया था। ट्रेन से वापस पटना लौट रहा था। इसके साथ पटना पुलिस के 6 कर्मी भी मौजूद थे। इस बीच यूपी के शामली जिले के हिंद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने यूपी पुलिस को इसकी सूचना दी।

मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है। इस पर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी करने का आरोप है। बिहार के साथ गुजरात, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में केस दर्ज है।

2016 में सहारनपुर में 6 लड़कों से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर करीब 40 लाख की ठगी की थी। इसी मामले में पेशी के लिए सहारनपुर भेजा गया था। जहां से लौटते समय वह फरार हो गया।

मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्वतंत्रता सेनानी के कोटे से एडमिशन के लिए आरक्षण का प्रावधान रहता है। प्रेमशंकर इसी कोटे से एडमिशन कराने का झांसा छात्रों को देता था। छात्रों को झांसे में लेने के बाद उनसे 20 से 30 लाख तक की ठगी कर लेता था। एक जगह ठगी करने के बाद वो जगह बदल देता था। फिर दूसरी जगह अपना ऑफिस बनाकर इसी काम में लग जाता था।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics