पार्टी की बात मीडिया में नहीं,आंतरिक मंच पर रखें : संतोष सुमन

जहानाबाद । बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन शुक्रवार को जहानाबाद सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के संरक्षक और अपने पिता जीतन राम मांझी के हालिया बयानों का बचाव किया।

साथ ही, उन्होंने संगठनात्मक अनुशासन पर भी जोर दिया।

संतोष सुमन ने कहा कि जीतन राम मांझी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक हैं और संगठन के विस्तार को लेकर उनकी अपेक्षाएं स्वाभाविक हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी से जुड़े मुद्दों को उचित मंच पर उठाया जाना चाहिए। मीडिया में इस तरह की चर्चाओं से परहेज करना बेहतर होता है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले जहानाबाद दौरे के दौरान जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सीट को लेकर अपनी राय सार्वजनिक की थी।

इससे पहले भी वे एनडीए के घटक दलों और नेताओं को लेकर बयान देते रहे हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हुई थीं। हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर की गई टिप्पणी से भी सहयोगी दलों में असहजता देखी गई थी।

राजनीतिक विश्लेषक संतोष सुमन के इस बयान को पिता को दी गई एक संगठनात्मक नसीहत के रूप में देख रहे हैं। इसमें उन्होंने आंतरिक संवाद, मर्यादा और समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया है।

इस मौके पर मंत्री संतोष सुमन ने सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गया और जहानाबाद में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।

गया में औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिससे रोजगार और उद्योग के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में जहानाबाद को मेट्रो परियोजना से जोड़ने को लेकर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

संतोष सुमन के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दिया है। जहां एक ओर उन्होंने पिता के अनुभव और महत्व को रेखांकित किया, वहीं दूसरी ओर संगठनात्मक अनुशासन और मर्यादा का स्पष्ट संदेश भी दिया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics