भागलपुर । केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बुधवार को भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के सन्हौला में चुनावी सभा की। गांधी मैदान में आयोजित इस सभा में चिराग ने लोगों से अपील की कि वो जात- पात की राजनीति को छोड़कर विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा दिया।
चिराग को सुनने के लिए गांधी मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। एनडीए प्रत्याशी शोभानंद मुकेश ने केंद्रीय मंत्री का फूल-माला और पारंपरिक सोल पहनाकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।
लोजपा आर के चीफ ने जनता से जात-पात की राजनीति छोड़कर विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। पासवान ने कहा कि कहलगांव की जनता हमेशा जागरूक रही है और इस बार भी विकास के मुद्दे पर ही मतदान करेगी।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार की प्राथमिकता हर गांव तक सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने युवाओं को रोजगार, किसानों को उचित मूल्य और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर काम होने का दावा किया।
इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष जात-पात की राजनीति करता है, जबकि डबल इंजन की सरकार विकास की राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी ने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा दिया है।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और आम जनता मौजूद रहे। अंत में, शोभानंद मुकेश ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और लोगों से विकास के लिए एकजुट होकर मतदान करने की अपील की।
#anugamini
No Comments: