नीतीश कुमार नवानगर औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण, सम्राट चौधरी भी रहे मौजूद

बक्सर । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बक्सर जिले के नवानगर पहुंचे, जहां उन्होंने तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी के बीच मुख्यमंत्री का यह दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे है।

सुबह करीब 11:30 बजे सीएम हेलिकॉप्टर से नवानगर में वरुण बेवरेज पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट में बनाए गए हेलीपैड पर उतरे, जिसके बाद वे पेप्सिको प्लांट का निरीक्षण कर बाई रोड पास में मौजूद एथेनॉल प्लांट पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्लांट के सीएमडी अजय सिंह से ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही ।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें चल रही परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रस्तुतीकरण दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयों में आ रही हर समस्या का त्वरित समाधान किया जाए, ताकि रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास की प्रक्रिया तेज हो सके।

इस दौरान एथनॉल कंपनी के सीएमडी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ छह महीने के लिए ही एथनॉल की खरीद की जा रही है। बाकी छह महीनों में उत्पादन रुक जाता है, जिससे कंपनी लगभग बंद होने की स्थिति में पहुँच जाती है। उन्होंने मांग की कि एथनॉल की वार्षिक खरीद सुनिश्चित की जाए ताकि प्लांट का संचालन निर्बाध हो सके और कर्मचारियों की नौकरियां सुरक्षित रहें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने और समाधान कराने का भरोसा दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के मुद्दे को प्रमुखता से रखा। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनियां बाहरी लोगों को नौकरी दे रही हैं और बक्सर के स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है।

इसलिए सरकार से हम मांग करते है। नावानगर या बक्सर में जो भी उद्योग धंधे लग रहे है उसमें स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मौका दिया जाय।

इस पर राजपुर विधायक संतोष निराला ने आश्वासन दिया कि स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों से जुड़े सभी मसलों पर सरकार गंभीर है और बक्सर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएगे।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने वन्य जीव बचाव केंद्र का निरीक्षण किया और जंगली जानवरों के संरक्षण व देखरेख संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। DM विद्यानंद सिंह और SP शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। कार्यक्रम स्थल और हेलिपैड पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा, सीसीटीवी एवं ड्रोन निगरानी रही, वहीं जगह-जगह नाकेबंदी और चेकिंग भी की गई।

नवानगर से मुख्यमंत्री 12 बजकर 15 मिनट पर हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर बक्सर में गंगा नदी पर बन रहे पुल का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के बाद वे पटना के लिए रवाना हो गए।

नवानगर औद्योगिक क्षेत्र को बक्सर का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। बीआईएडीए द्वारा लगभग 150 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। एसईजेड मुख्यालय पर 102 करोड़ रुपए खर्च होने हैं, जिससे बड़े निवेश और करीब 10 हजार प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री के इस निरीक्षण से नवानगर में औद्योगिक विकास की गति और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।बक्सरवासियों का मानना है कि यह दौरा जिले के विकास को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics