sidebar advertisement

तेजस्वी की ‘उम्मीदवार खोजो यात्रा’ पर बरसे नीरज कुमार, कहा- ‘खेला’ नहीं, NDA का ‘मेला’ होगा

बगहा । पश्चिम चंपारण के बगहा में शुक्रवार को एनडीए के प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तेजस्वी यादव और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी की ‘उम्मीदवार खोजो यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में अब ‘खेला’ नहीं, बल्कि 15 जनवरी से एनडीए का ‘मेला’ शुरू होगा। उन्होंने 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटों पर जीत के साथ फिर से सरकार बनाने का दावा किया। एनडीए के अन्य घटक दलों के प्रवक्ताओं ने भी बिहार में विकास और सुशासन का दावा करते हुए तेजस्वी की यात्रा को अर्थहीन बताया।

पश्चिम चंपारण के बगहा में एनडीए ने अपनी चुनावी रणनीति का आगाज किया। वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में जेडीयू, बीजेपी, लोजपा (रा), हम और रालोसपा के प्रदेश प्रवक्ता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी नेता उम्मीदवार खोजने में लगे हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, राजद के राजकुमार आजकल बिहार में उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं। नीरज कुमार ने आगे कहा कि बिहार में अब ‘खेला’ नहीं होगा। 15 जनवरी से एनडीए का ‘मेला’ शुरू होगा। उन्होंने कहा कि चंपारण में जहां कभी अपहरण आम बात थी, आज शांति है।

नीरज कुमार ने आरजेडी के शासनकाल की तुलना वर्तमान सरकार से करते हुए कहा, राजद शासन में इंसान सुरक्षित नहीं थे, अब जंगल में बाघ भी सुरक्षित हैं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में हर साल बाघों और अन्य वन्य जीवों की संख्या में इजाफा हो रहा है, क्योंकि हमारी सुशासन की सरकार इंसान के साथ साथ वन्य जीवों का भी संरक्षण कर रही है।

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा, बिहार में एक नई राजनीति ब्रीड की शुरुआत हुई है। तेजस्वी यादव जिलों में उम्मीदवार खोज यात्रा पर निकल रहे हैं। उनको सतर्क और सचेत रहना चाहिए, क्योंकि ईडी, सीबीआई सब सक्रिय हैं। पैसा देकर उम्मीदवार बनने और बनाने वाले भी पकड़े जा सकते हैं। यहीं नहीं बिहार में अब जमीन का मामला भी सब ऑनलाइन हो गया है तो इसमें हेराफेरी भी नहीं चलेगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics