बिहार में काम के बल पर सत्ता में एनडीए : हरी सहनी

आरा । भोजपुर के बड़हरा विधानसभा के राजापुर गांव के माचा स्वामी खेल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मंत्री हरी सहनी, पूर्व एमएलसी लोजपा (र) के नेता हुलास पांडेय, स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत एनडीए घटक दल के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री हरी सहनी का जोरदार स्वागत किया। हरी सहनी ने कहा कि कुछ लोग झूठ बोलकर राजनीति करते हैं। एनडीए झूठ बोलकर नहीं, काम कर सत्ता में हैं। सत्ता में आने का मतलब अपने प्रांत को देश के मानचित्र पर स्थापित करूं और अपने देश को दुनिया के मानचित्र पर स्थापित करना है।

बिहार में विकास के बहार बह रही है। बिहार के किसी भी छोटे गांव,टोला में अच्छी सड़क बन गई है। सड़क पहले महानगर में हुआ करता था। राहुल गांधी क्या कहते हैं उनकी बातों पर हम ध्यान नहीं देते हैं। मुझे मेरे बिहार की जनता से मतलब है।

मंच से मंत्री हरी सहनी ने कहा कि बिजली पहले सिर्फ सक्षम लोगों के घर थी,लेकिन आज की सरकार ने हर छोटे–बड़े तबके के लोगों के घर बिजली और गैस का कनेक्शन पहुंचने का काम किया है। बिहार में CM नीतीश व PM मोदी के कारण विकास हुआ है।

भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज एनडीए के सम्मेलन में इतनी तीखी धूप के बावजूद महिलाओं व लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी। एक छोटे से सम्मेलन में इतनी बड़ी तादाद देखने को मिल रही है।

आज मैंने महिलाएं, गरीब जनता ने मुझे और पार्टी को समर्थन देने का काम किया है। जिसके कारण आज मैं भावुक हो गया। लोजपा नेता हुलास पांडेय ने कहा कि आज कार्यकर्ता सम्मेलन में हम लोग उपस्थित हुए, आज एनडीए के कार्यकर्ताओं से हमलोगों ने आग्रह किया है। जो डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में जिस तरह से बिहार में विकास का रफ्तार को बरकरार रखने के लिए सजग रहना है।

अपने आसपास के टोला मोहल्ला में जाकर सरकार की ओर से किए गए कार्यों को लोगों के बीच रखना है। उनकी उपलब्धियां को बताना है और पूर्व की जंगलराज के बारे में लोगों को जागृत करना है।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics