मोदी-शाह ने बिहार को हिंदुस्तान का मजदूर बना दिया है : Rahul Gandhi

‘अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों की मदद करने के लिए मोदी-शाह चुनाव चोरी करते हैं’

भागलपुर । भागलपुर के कहलगांव में महागठबंधन प्रत्याशी की जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कई साल से ‘वोट चोरी’ कर रहे हैं। पहले हमारे पास ‘वोट चोरी’ के सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास आंकड़ों के साथ सारे सबूत हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं- हरियाणा में चोरी की सरकार है।

उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों, मजदूरों, बुनकरों, मखाना किसानों को बैंक से लोन नहीं मिलता है और ना ही उनका कर्ज माफ होता है। मगर अडानी-अंबानी को लाखों-करोड़ों का लोन मिल जाता है और आसानी से उनका कर्ज माफ भी हो जाता है। मैं यहां जनता से पूछना चाहता हूं- क्या बीजेपी सरकार ने किसानों, मजदूरों, बुनकरों, मखाना किसानों का कभी कर्ज माफ किया? उन्होंने कहा कि अमित शाह के बेटे को क्रिकेट बैट पकड़ना नहीं आता, लेकिन वो क्रिकेट बोर्ड का चीफ है- क्रिकेट कंट्रोल करता है। ऐसा क्यों?

राहुल गांधी ने पूछा कि अडानी-अंबानी को आपकी जमीन दे दी जाती है। बुनकरों को खत्म करने के लिए यहां का एयरपोर्ट बंद कर दिया। पोर्ट, एयरपोर्ट, सोलर पैनल सब अडानी को सौंप दिया। नरेंद्र मोदी ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि अडानी-अंबानी जैसे लोग मोदी जी को पैसा देते हैं। नरेंद्र मोदी का चेहरा मीडिया में 24 घंटा इसलिए दिखता है, क्योंकि वो इसका पैसा देते हैं। फ्री में कुछ नहीं हो रहा।

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा का चुनाव नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर चोरी किया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा में करीब 25 लाख फर्जी वोटर बनाए गए थे, जबकि वहां कुल दो करोड़ वोटर हैं। उन्होंने कहा, एक-एक घर में 500-500 वोटर हैं, जबकि वहां इतने लोग रहते ही नहीं। एक महिला 200 बार वोट दे सकते हैं। यह कोई गलती नहीं, बल्कि संगठित चोरी है। हमारे पास अब इस बात के सबूत हैं। पहले हम कहते नहीं थे, अब हमारे पास ब्लैक एंड व्हाइट में आंकड़े हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा के साथ-साथ लोकसभा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव चोरी किए। उन्होंने चेतावनी दी कि अब भाजपा बिहार में भी यही कोशिश कर रही है। लाखों कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। लेकिन बिहार के युवा इस बार वोट चोरी नहीं होने देंगे।

उन्होंने आगे कहा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों की मदद करने के लिए चुनाव चोरी करते हैं। जनता के अस्पताल, स्कूल और जमीन इन्हीं को सौंप दी जाती है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमने डेटा फ्री में दिया, ताकि आप फेसबुक और इंस्टाग्राम देख सकें। लेकिन असल में हर क्लिक पर अंबानी और जियो का मुनाफा बढ़ता है।

गांधी ने कहा कि आज मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है। आपको अडानी की शादी, मजाकिया वीडियो और ग्लैमर दिखाया जाता है ताकि आप शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे असली सवाल न पूछें। उन्होंने बिहार की आर्थिक स्थिति पर कहा कि “बिहार के किसानों को कभी कर्ज माफी नहीं मिली, बैंक से लोन लेना उनके लिए नामुमकिन है। लेकिन अडानी और अंबानी को करोड़ों रुपये का लोन आसानी से मिल जाता है।” सभा के अंत में राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बिहार को हिंदुस्तान का मजदूर बना दिया है। बिहार के लोग देशभर में सड़क, पुल, बिल्डिंग बनाते हैं, पसीना बहाते हैं, मगर सम्मान और अवसर उनसे छीन लिया गया है। अब समय है इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics