मोतिहारी । मोतिहारी के एक स्थानीय होटल में व्यापारी एवं वाणिज्य उद्यमी सम्मेलन सह धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई छूट को लेकर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगद सिंह ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों को दी जा रही राहत की सराहना की। उन्होंने कहा कि 7 महीने पहले इस संबंध में चिट्ठी सरकार को भेजी गई थी, जिसका परिणाम अब जीएसटी में कमी के रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस छूट से आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
सांसद राधामोहन सिंह ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने थाली तक पर टैक्स लगा रखा था। लेकिन आज गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनकर जनता को राहत दे रहा है।’ उन्होंने कहा कि मोदी जी जो कहते हैं, वह करते हैं। 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री ने बड़ी सौगात देने की बात कही थी और आज जीएसटी में कमी कर घर-घर में खुशियां पहुंचाई हैं।
#anugamini
No Comments: