दरभंगा । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दरभंगा की जाले विधानसभा सीट से मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए जीवेश मिश्रा साइकिल से डीडीसी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उनके साथ समर्थक पैदल चलते रहे। साइकिल से नामांकन करने पहुंचे जीवेश मिश्रा ने कहा कि सादगी और सहजता मेरी पहचान है। मैं बिना तामझाम के आम जनता की तरह ही क्षेत्र में लोगों के बीच रहता हूं। इसी कारण मैं आज साइकिल से नामांकन करने आया हूं।
मंत्री जीवेश मिश्रा ने सुबह पत्नी के साथ पूजा की। इसके बाद जाले से दरभंगा शहर पहुंचे। यहां से साइकिल पर सवार होकर नामांकन स्थल जिला निर्वाचन कार्यालय (डीडीसी ऑफिस) तक पहुंचे। उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर चल रहे थे। इस दौरान समर्थक फिर एक बार जीवेश मिश्रा सरकार के नारे भी लगा रहे थे।
जीवेश मिश्रा ने दो सेट में नामांकन किया है। नामांकन के बाद उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के मानक के अनुसार काफी कम कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ डीडीसी ऑफिस पहुंचा और दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया।
52 साल के डॉ. जीवेश कुमार मिश्रा जाले विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री हैं। जीवेश मिश्रा के पास एलएलबी और पीएचडी की डिग्री भी है। भाजपा ने उन्हें तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है।
जीवेश कुमार मिश्रा जाले विधानसभा के ऐसे पहले विधायक हैं, जिन्हें लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरने का मौका मिला है।
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जाले की जनता मेरे परिवार के समान है। विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर मैंने जो कार्य शुरू किए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर जनता मुझे फिर देगी। मैं जनसेवा के अपने मिशन को सादगी और समर्पण से जारी रखूंगा।
#anugamini #bihar
No Comments: