पटना । सम्राट चौधरी ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में गृहमंत्री की कुर्सी संभाली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, आज हमने कई चीजों पर फोकस किया। नीतीश कुमार जी ने बिहार में जिस सुशासन की स्थापना की है उसे और आगे बढ़ाएंगे। जो अपराधी हैं चाहे किसी भी स्तर के हो, जमीन माफिया, शराब माफिया सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल, कॉलेजों के बाहर कोई रोमियो घूम ना सके, इसलिए विशेष फोर्स तैनात रहेगी। स्कूलों में छुट्टी होने पर भी फोर्स रहेगी। जेल को पूरी तरह निगरानी में रखा जाएगा। जेल में मोबाइल कैसे जाता है, अब देखा जाएगा। जेल में खाना कैसे जा रहा है ये भी देखेंगे।
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर किसी को भी गाली देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। माफिया की लिस्ट बन रही है। 400 लोगों की लिस्ट तैयार है। सरकार ने कोर्ट में इसके लिए आवेदन दिया है। 2 लोगों के लिए परमिशन मिल गई है। जैसे-जैसे बाकी की परमिशन मिलेगी, सबकी संपत्ति जब्त करेंगे।
पदभार संभालने से पहले सम्राट चौधरी ने सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर में भोले नाथ की पूजा की। इस दौरान उन्होंने बिहार में यूपी मॉडल की चर्चा को लेकर कहा कि, बिहार में सुशासन कायम रहेगा। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस तरह का सुशासन है, उसी तरह का सुशासन आगे भी कायम रहेगा।
#anugamini #bihar
No Comments: