शिवहर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर के समाहरणालय मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्वेता सुमन और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी अमित कुमार रानू के लिए वोट मांगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उन्होंने बिहार को बदहाली से निकालकर विकसित किया है।
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया।
नीतीश कुमार ने पूर्ववर्ती सरकारों पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन सरकारों ने केवल अपने परिवार के सदस्यों, जैसे पत्नी, बेटे और बेटी की चिंता की। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने पर पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया और फिर अपने बच्चों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इसके विपरीत, मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब विकसित बिहार में किसी को डरने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना की और कहा कि वे अब अपने दम पर राज्य की दिशा और दशा तय कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जीविका दीदियों के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है।
मुख्यमंत्री ने एनडीए समर्थित प्रत्याशी श्वेता सुमन को एक योग्य उम्मीदवार बताते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
एनडीए प्रत्याशी श्वेता सुमन ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। श्वेता सुमन ने जनता से अपने लिए वोट मांगे और विश्वास दिलाया कि वह उनके भरोसे पर खरी उतरेंगी।
इस चुनावी सभा में जदयू नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ललन कुमार सिंह, सीतामढ़ी के सांसद दिव्या चंद ठाकुर, पूर्व सांसद रमा देवी, एमएलसी रेखा कुमारी, सीतामढ़ी के पूर्व सांसद रामकुमार सिंह, डॉ. वरुण कुमार सिंह, रिया के प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद और बेलसंड के प्रत्याशी अमित कुमार रानू सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एनडीए गठबंधन के पांचों घटक दलों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
#anugamini
No Comments: