sidebar advertisement

लालू ने लूट, डकैती और अपराध का रोजगार दिया : गिरिराज सिंह

बेगूसराय । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा है कि लालू ने बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार दिया, लेकिन वह रोजगार अपराध का था। एनडीए की सरकार में गांव-गांव में विकास हो रहा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू बड़े अच्छे रोजगार देने वाले हैं, अपनी सरकार में लोगों को रोजगार दिया था। अपहरण का रोजगार दिया, दुकान से सामान उठाने का रोजगार दिया, चलती कार को रोककर उतारने का रोजगार दिया, सरेआम डकैती का रोजगार दिया, लूट का रोजगार दिया। दरअसल लालू प्रसाद यादव ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा था कि श्रमिकों का बल राष्ट्रीय जनता दल। राजद सरकार बनने पर बिहारवासियों को काम के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित कर, रोजगार सृजित कर अपने घर-प्रदेश में हर हाथ को काम दिया जाएगा। पलायन को रोका जाएगा। इसी को लेकर गिरिराज सिंह ने जोरदार निशाना साधा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, डबल इंजन की सरकार है। बरौनी डेयरी को अभी तक जो मिला है वह कभी लालू के राज में मिला था ? सिर्फ बेगूसराय में देखें, लालू के राज में गर्मी के समय गांव-गांव में धूल में गाड़ी फंस जाती थी, बरसात में कीचड़ रहता था। बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार बनी तो आज गांव-गांव सड़कें बन गई है, गांव-गांव में बिजली पहुंच गई है। इसलिए तो कहता हूं कि डबल इंजन की सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार विकास ही विकास, सिर्फ विकास ही विकास कर रही है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics