दरभंगा । विकासशील इंसान पार्टी के चीफ और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि नवंबर के आखिरी हफ्ते में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। हमारी सरकार के बनते ही दरभंगा में यूट्यूबर से मारपीट के आरोपी मंत्री जीवेश मिश्रा को जेल भेजा जाएगा। दरअसल, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी में वायरल एक वीडियो के सामने आने के बाद मंत्री जीवेश मिश्रा पर एक यूट्यूबर से मारपीट का आरोप लगा था। मुकेश सहनी बुधवार को पीड़ित यूट्यूबर दिलीप साहनी (दिवाकर) के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।
मुकेश सहनी ने यूट्यूबर से मुलाकात के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री जीवेश मिश्रा पर तीखा हमला बोलते हुए घटना की तेजी से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सवाल करना अगर गुनाह है तो जनप्रतिनिधि आप हैं, अगर आप विकास का काम नहीं कर सकते तो वोट क्यों मांगते हैं। ऐसे नेता को कान पकड़कर कुर्सी से उतारने का काम जनता करेगी।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 22 नवंबर से पहले राज्य में परिवर्तन आना तय है और नई सरकार बनने के बाद जीवेश मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीवेश मिश्रा को जेल में डाला जाएगा, उन्हें छोड़ेंगे नहीं। उनके संबोधन में यह भी कहा गया कि जो जनता का अपमान करेगा, जो जनप्रतिनिधि होते हुए गुंडा बनेगा, उसके ऊपर बुलडोजर चलेगा।
मुकेश सहनी ने ये भी कहा कि दिलीप सहनी जैसे सवाल उठाने वाले लोग लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और जब सत्ता बेलगाम हो जाए तो मीडिया व यूट्यूब चैनल वाले ही जनता को रास्ता दिखाते हैं। उन्होंने दावा किया कि स्थानीय पुलिस व प्रशासन घटना के प्रति संवेदनशील नहीं दिख रहा है और इसलिए राजनीतिक व सामाजिक दबाव से न्याय दिलाने की आवश्यकता है। उन्होंने यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मंत्री जीवेश मिश्रा की ओर से कथित मारपीट, गाली-गलौज और धमकी दिए जाने का आरोप लगाया।
मुकेश सहनी ने घटना की निष्पक्ष, त्वरित जांच और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार व प्रशासन अनुपयुक्त कार्रवाई करते हैं तो आने वाले राजनीतिक परिवर्तन के बाद सख्त कदम उठाया जाएगा। पूर्व मंत्री ने मौजूद जनता से अपील की कि वे लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग करते हुए ऐसे जनप्रतिनिधियों को कुर्सी से हटाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि जीवेश मिश्रा विधायक कम, मंत्री कम, गुंडा ज्यादा हैं, जिसने यूट्यूब चैनल वालों को पीटा, गाली दी, उसका जवाब जनता देगी। मुकेश सहनी ने कहा कि लोकतंत्र में आपका वोट ही आपकी ताकत है; यदि कोई जनप्रतिनिधि आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता तो उसे कान पकड़कर कुर्सी से उतरना होगा।
विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली अब कमजोर दिखाई दे रही है और कई मामलों में प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रह गया है। सहनी ने तंज कसा कि यदि 2010 के दौर के नीतीश होते तो मनमाने व्यवहार करने वाले मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त कर दिया जाता, लेकिन अब हालात बदल गए हैं।
सहनी ने कहा कि हमें नीतीश कुमार जी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वे जिस उम्र में हैं, हम भी कभी उसी उम्र पर पहुंचेंगे। स्वास्थ्य खराब होना, किसी के साथ भी हो सकता है। पर ये कहना है कि अब सरकार उनके नियंत्रण में नहीं चल रही है। कभी वे किसी के सिर पर कुछ रख देते हैं, कभी विधानसभा में अजीब बयान दे देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यदि जनप्रतिनिधि वादे पूरे नहीं कर रहे हैं और जनता का अपमान कर रहे हैं तो जनता के पास ही उन्हें कुर्सी से हटाने का अधिकार है। सहनी ने यह भी कहा कि राज्य में कई युवा और पिछड़े वर्ग के नेताओं में क्षमता है, जो सरकार चला सकते हैं और जिनका उदय होना चाहिए। हम उनके विचार को आगे लेकर राज्य चलाएंगे; जीवेश मिश्रा जैसे लोग उनके विचार को आगे लेकर नहीं चलेंगे, वे लोगों को कुचलते हैं और लोकतंत्र को दबाते हैं।
सहनी ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य-स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश जी की तबीयत ठीक नहीं रहती और इसी वजह से शासन-प्रशासन सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि थाना-पुलिस तक जनता की आवाज़ नहीं पहुंच रही है और लोक-हित के मामलों पर त्वरित कार्रवाई का अभाव है।
विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने स्थानीय सभा में कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि जनता का सेवक होने के बजाय गुंडागर्दी करने लगे तो वह जनता के लिए खतरा बन जाता है।
सहनी ने सभा में कहा कि चुनाव के समय प्रतिनिधि घर-घर जाकर वोट मांगते हैं, जनता से वादे करते हैं; लेकिन सत्ता मिलते ही वही लोग जनता की आवाज़ दबाने लगें तो जनता के पास ही उन्हें कुर्सी से हटाने का अधिकार है। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का हवाला देते हुए कहा कि संविधान ने वोट देने का अधिकार देकर हर किसी को ‘राजा’ बनने का अवसर दिया है और यही शक्ति जनता की सशक्ति का माध्यम है।
#anugamini
No Comments: