शेखपुरा । शेखपुरा में जदयू से टिकट नहीं मिलने के बाद बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार ने शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन वे हजारों समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे।
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, पार्टी ने उन्हें टिकट से वंचित किया है, लेकिन जनता अभी भी उन्हें अपने दिल में बसाए हुए है। उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहले की तरह ही जनता की सेवा में लगे रहने का दावा किया।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में सुदर्शन कुमार ने बताया कि, चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी प्रत्याशी उनके प्रतिद्वंद्वी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी को हराने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं की जीत के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी जीत का पूरा भरोसा जताया।
नामांकन से पहले, वे अपने समर्थकों के लंबे काफिले के साथ पहुंचे थे। नामांकन के बाद उन्होंने जिला कांग्रेस आश्रम पहुंचकर अपने दिवंगत दादा और पूर्व सांसद राजो सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। समर्थकों की भारी भीड़ से विधायक का मनोबल काफी ऊंचा दिख रहा था।
नामांकन में उमड़ी भारी भीड़ के कारण शहर के कचहरी रोड में कुछ घंटों के लिए यातायात थम गया। ढोल-बाजे के साथ गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे। समर्थकों में जदयू के नेताओं के प्रति भारी आक्रोश देखा गया। कई समर्थकों ने बताया कि उनके दादा पूर्व सांसद राजो सिंह भी दो बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बरबीघा और शेखपुरा सीट से जीत हासिल कर चुके थे। समर्थकों ने विश्वास जताया कि जनता उन्हें रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दिलाएगी।
#anugamini #bihar
No Comments: