पटना । बिहार में अब एक नए वायरस एचएमपीवी का खतरा मंडरा रहा है। इस वायरस ने चीन में कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसको देखते हुए बिहार सरकार भी अलर्ट पर है। पटना में तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि अस्पतालों में कोविड जैसी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार से बात करके आरएमआरआई पटना में भी जांच की सुविधा शुरू की जा रही है।
एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, एक ऐसा वायरस है, जो सांस की बीमारी पैदा करता है। इसके लक्षण कोविड-19 जैसे ही हैं। चीन में इस वायरस के मामले बढ़ने के बाद दुनियाभर के देश सतर्क हो गए हैं। बिहार में अभी तक एचएमपीवी का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पटना के इंदिरा गांधी इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई। तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई।
बिहार सरकार एचएमपीवी की जांच का दायरा बढ़ाने जा रही है। पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) में 13 जनवरी से एचएमपीवी की जांच शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है, जिसका लक्षण कोविड-19 के समान है। उन्होंने आगे बताया, चीन के कुछ जगहों में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। चीन इसे मौसमी एनफ्लुएंजा मान रहा है।
इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी इस वायरस को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने लोगों से घबराने की अपील नहीं की। उन्होंने कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है। यह वायरस कई सालों से दुनियाभर में सक्रिय है। बिहार में सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। कोविड की तरह ही स्पेशल वार्ड तैयार किए गए हैं। ऑक्सीजन प्लांट फिर से शुरू किए जा रहे हैं। सरकार एचएमपीवी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
एचएमपीवी के लक्षणों में खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि शामिल हैं। यह वायरस खासकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम सावधानी बरतें। हाथों को बार-बार धोएं, मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें। एचएमपीवी एक सामान्य वायरस है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन सावधानी और सतर्कता बहुत जरूरी है। समय पर इलाज से इस वायरस से आसानी से निपटा जा सकता है।
#anugamini
No Comments: