पूर्व विधायक हरिनंदन का निधन, तेजस्वी दुखी, बोले- पूरी पार्टी परिवार के साथ खड़ी

दरभंगा । दरभंगा में राजद के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक हरिनंदन यादव का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने पटना स्थित पारस अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हनुमाननगर में किया गया। अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों और शुभचिंतकों की भीड़ लगी रही।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को हेलिकॉप्टर से बिशनपुर पहुंचे। स्वर्गीय पूर्व विधायक हरिनंदन यादव के निवास स्थान पर जाकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत नेता के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमें उनके अंतिम दर्शन का अवसर नहीं मिल पाया, इसलिए पटना से यहां दरभंगा आए हैं। हरिनंदन पार्टी के शुरू से लेकर अंत तक इमानदार कार्यकर्ता रहे। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

तेजस्वी यादव ने कहा कि स्व. यादव ने हनुमाननगर ब्लॉक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी जमीन देकर ब्लॉक के निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया था। उस समय लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे। लालू प्रसाद यादव भी उनके निधन से आहत हैं और स्वास्थ्य कारणों से दरभंगा नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने भी शोक संवेदना प्रकट की है।

तेजस्वी यादव ने स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि लालू यादव उन्हें स्नेह पूर्वक ‘मूंछ वाला’ कहकर पुकारते थे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी परिवार उनके साथ खड़ा है।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया और दिवंगत नेता की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि स्वर्गीय हरिनंदन अमर रहें।

राजद नेता के पोते रौशन जोशी ने कहा कि दादा शेर थे और शेर की विरासत हमें संभालनी है। हम उनके रास्ते पर चलते हुए जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित सभी नेताओं का आभार जताया, जिन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

जिले के हनुमाननगर निवासी हरिनंदन यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से की थी। साल 1995 में वे जनता दल के टिकट पर पहली बार विधायक बने। इसके बाद साल 2005 में फरवरी और अक्टूबर-नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में वे राजद उम्मीदवार के रूप में लगातार दो बार विधायक निर्वाचित हुए।

पूर्व विधायक ने हनुमाननगर प्रखंड का गठन, नए विद्यालयों की स्थापना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में योगदान दिया। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें याद करते हुए कहा कि पार्टी और समाज ने एक सच्चे और ईमानदार कार्यकर्ता को खो दिया है।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics