भोजपुर । बिहार बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष एवं बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल गुरुवार को भोजपुर पहुंचे। भोजपुर की सीमा में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। स्वागत एवं सम्मान से अभिभूत प्रदेशाध्यक्ष ने इसके लिए जहां कार्यकर्ताओं का आभार जताया। वहीं, उसके बाद वह जिले के पिरो अनुमंडल के सहजानंद ब्रह्मर्षि महाविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय बैठक में शामिल हुए।
पिरो पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष ने पीरों की अधिष्ठात्री देवी मां पीटन देवी का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया। वहीं, कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां एक तरफ विपक्ष के लोग देश का नमक खाकर विदेश का गुणगान करते हैं। वहीं, भाजपा के कार्यकर्ता और नेता देश और राष्ट्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वहीं, कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सभा स्थल पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर पर तंज करते हुए कहा कि तरारी विधानसभा में पार्टी ने उम्मीदवार दिया है, जिस पार्टी के संयोजक ने गांधी जयंती के मौके पर बंद शराबबंदी को खोलने की बात कही थी। क्योंकि पैसा कमाने का जरिया उनको यहीं दिखाई दे रहा है। जबकि कोई कोठा पर भी जाकर पैसा कमा सकता है।
बातचीत के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार जो उपचुनाव हो रहे हैं। वही आगामी विधानसभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने तरारी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि इस बार भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं और पूरे तरारी में बदलाव की बयार बह रही है। पूरे जोश के साथ हमारे पार्टी के कार्यकर्ता लगे हुए हैं और यहां से भाजपा के उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे।
वहीं, उन्होंने बिहार में शराब से हुई मौत पर कहा कि यह विपक्ष के लोग बेवजह मामले को तूल लेने में लगे हुए हैं। वहीं, सरकार इस मामले को देख रही है और शराब माफिया के विरुद्ध पहले भी कड़ी कार्रवाई की गई है और आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में शराब माफियाओं को बक्सा नहीं जाएगा। क्योंकि शराबबंदी कानून से पूरे बिहार को फायदा है। इस बूथ स्तरीय बैठक में उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडे समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#anugamini
No Comments: