इतिहास में हमेशा से होते आए अपराध : ललन सर्राफ

सहरसा  । सहरसा सर्किट हाउस में शनिवार को जदयू के एमएलसी ललन सर्राफ ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान इन्होंने कहा कि अपराध तो हमेशा से होते आए हैं। इतिहास को देखें तो रामायण में सीता माता के अपहरण और महाभारत में जमीनी विवाद जैसी घटनाएं दर्ज हैं।

एमएलसी ने प्रदेश में अपराध के ग्राफ के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि अपराध पूरी तरह से खत्म नहीं हो सकता, लेकिन सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह अपराध नियंत्रण में तेजी दिखाए। उन्होंने कहा कि अपराध होने के बाद सरकार की प्राथमिकता होती है कि 24 से 72 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया जाए और दोषियों को पकड़कर सजा दिलाई जाए।

एमएलसी ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रशासन निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करता है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि वह न किसी निर्दोष को फंसाते हैं और न ही किसी अपराधी को बचाते हैं। यही कारण है कि बिहार में सुशासन की सरकार है, जो अपराध पर सख्ती से नियंत्रण रखने के लिए लगातार काम कर रही है।

पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों के संबंध में उन्होंने कहा कि अपराधी जब पुलिस पर हमला करता है, तो इसका मतलब होता है कि वह खुद अपने खिलाफ कार्रवाई को आमंत्रित कर रहा है। सरकार और प्रशासन ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं, और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है।

सरकार अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार बैठकें कर रही है और पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं इस तरह के मामलों पर नजर रखते हैं, जिससे अपराधियों को किसी तरह की छूट नहीं मिलती।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics